रोटी कपड़ा और मकान के बाद अब स्मार्टफोन भी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. स्मार्टफोन के बिना कुछ घंटे बिताना भी मुश्किल हो जाता है. हालांकि कई बार फोन में कुछ खराबी आने लगती है. ऐसे में फोन को रिपेयर कराने के लिए सर्विस सेंटर लेकर जाना पड़ता है. अक्सर सर्विस सेंटर में फोन ठीक कराने के लिए इसे कुछ घंटों या दिनों के लिए जमा करना पड़ता है. लेकिन, कभी भी स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर पर देने से पहले हमें कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. अगर हम लापरवाही बरतते हैं तो इससे बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल वर्तमान में हम अपने स्मार्टफोन के अंदर सभी जरूरी चीजें सेव कर के रखते हैं. इसलिए इसमें प्राइवेसी लीक होने का खतरा बना रहता है. फोन को सर्विस सेंटर पर ले जाने से पहले बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. क्यूंकि एक छोटी सी लापरवाही आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है.

1. Authorized सर्विस सेंटर ही जाएं

कई बार स्मार्टफोन ठीक कराने के लिए हम किसी नजदीकी सर्विस सेंटर में फोन दे देते हैं. इसमें प्राइवेसी खतरा भी रहता है और कई बार फोन ठीक बी नहीं हो पाता है. इसलिए स्मार्टफोन को जब भी ठीक कराएं तो इस बात पर विशेष ध्यान दें कि सर्विस सेंटर अर्थराइज्ड हो. इससे आपके स्मार्टफोन के गलत इस्तेमाल होने की संभावना बेहद कम हो जाती है. 

2. बैंकिग डिटेल्स करें डिलीट

बैंक की ज्यादातर सर्विस का फायदा अब घर बैठे ही उठाया जा सकता है. बैंक की ऐप हो या ऑनलाइन बैंकिंग, फोन से ही पैसों का लेन देन हो जाता है. बैंक के निजी दस्तावेज़ जैसे डेबिट व क्रेडिट कार्ड डिटेल, ई-बैंकिग आईडी तथा एटीएम व इंटरनेट ट्रांजेक्शन के पासवर्ड इत्यादि लोग अपने फोन में ही सेव रखते हैं. ऐसे में सर्विस सेंटर पर फोन देने से पहले अपने फोन से सभी बैंकिंग डिटेल को डिलीट कर दें. 

3. Social Media Accounts लॉग आउट करें

अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल तो करते हैं तो, भूले से भी सर्विस सेंटर में फोन देने से पहले इन सभी अकाउंट्स से लॉग-आउट करना ना भूलें. 

4. डाटा का बैकअप 

सर्विस सेंटर पर Smartphone देने से पहले भूल से भी अपने Phone Backup लेना ना भूलें. फोटोज के बैकअप के लिए आप ऑनलाइन क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर आप फोटोज, वीडियो और अन्य मीडिया फाइल्स, को पेन ड्राइव या फिर किसी भी हार्ड डिस्क में कॉपी कर लें. आसान शब्दों में कहें तो आपके पास जो भी स्टोरेज ऑप्शन हो उसमें अपने फोन का डेटा कॉपी कर लें, कॉपी करने के लिए अपने फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर डेटा को आसानी से कॉपी कर पाएंगे. 

5. मेमोरी और सिम कार्ड निकालना बहुत जरूरी

लोग अक्सर जल्दबाजी में सिम कार्ड निकालना और Smartphone में लगे मैमोरी कार्ड को निकालना भी भूल जाते हैं. मैमोरी कार्ड और सिम कार्ड ये दोनों ही कार्ड बहुत ही जरूरी हैं, दोनों ही अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाएं तो इनका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है तो चाहें जितनी भी जल्दबाजी हो सर्विस सेंटर में फोन देते वक्त इन दोनों ही कार्ड्स को निकालना ना भूलें.