फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) आने वाले दिनों में नई क्रिप्टोकरेंसी ला सकते हैं. इसमें यूजर्स Paypal या Venmo के साथ मैसेजिंग एप के इस्तेमाल से अपने कॉन्टैक्ट को पैसे भेज सकेंगे. खबर है कि फेसबुक एक क्वाइन बना रहा है, जिसे व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर मैसेजिंग ऐप की मदद से अपने दोस्तों और परिवारवालों को भेज सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइम्‍स नाऊ की खबर के मुताबिक क्वाइन खरीदने-बेचने के लिए फेसबुक विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से बातचीत कर रहा. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने यह संकेत दिया है. हावर्ड के लॉ प्रोफेसर जोनाथन जिट्टरेन को एक साक्षात्कार में जकरबर्ग ने कहा कि वे फेसबुक लॉग इन को ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के माध्यम से करने के 'इच्छुक' हैं. 

जकरबर्ग ने कहा, "मैं वापस विकेंद्रीकरण या ब्लॉकचेन प्रमाणीकरण के बारे में सोच रहा हूं. हालांकि मैं इसे लागू करने का तरीका पूरी तरह से विकसित नहीं कर पाया हूं, लेकिन मूल रूप से आपकी जानकारी और विभिन्न सेवाओं तक पहुंच प्रदान कर रहा है." उनके मुताबिक, ब्लॉकचेन यूजर्स को अधिक शक्ति प्रदान करेगा, जब वे थर्ड-पार्टी के जेटा एक्सेस की अनुमति देंगे.

इससे पहले मई में फेसबुक ने कंपनी के भीतर ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी में संभावना तलाशने के लिए एक समूह का गठन किया था जिसका प्रमुख मैसेंजर के प्रमुख डेविड मारकौस को नियुक्त किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि फेसबुक खुद का क्रिप्टोकरेंसी विकसित कर रहा है. फेसबुक के दुनिया भर में 2.3 अरब यूजर्स हैं और क्रिप्टोकरेंसी लांच करने से वे बिटकॉयन जैसे वर्चुअल करेंसी में भुगतान कर सकेंगे.

उधर, गूगल ने इस साल की शुरुआत में अपने सभी प्लेटफार्म्स पर क्रिप्टोकरेंसी संबंधी विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिए थे, लेकिन कंपनी अब इसमें परिवर्तन की योजना बना रही है और अमेरिका और जापान में विनियमित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों के विज्ञापन स्वीकार करेगी. गूगल ने अपने सभी प्लेटफार्म्स पर मार्च में क्रिप्टोकरेंसी और अन्य "सट्टेबाजी वाले वित्तीय उत्पादों" के विज्ञापन पर प्रतिबंध की घोषणा की थी.

एजेंसी इनपुट के साथ