दिवाली ऐसा त्योहार है जिसमें एक दूसरे के घर में मिठाइयां भिजवाई जाती हैं, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में किसी के घर जाकर मिठाई देना मुश्किल है. लेकिन अब सवाल ये है कि अगर घर नहीं जा पा रहें हैं तो रिश्तेदारों को मिठाई कैसे भिजवाई जाए? तो आप इन ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए मिठाइयों की डिलीवरी करवा सकते हैं, अच्छी बात ये है की ये प्लेटफार्म सेम डे सामान को डिलीवर कर देते हैं. भारत के किसी भी कोने में अगर आपको दिवाली के मौके पर मिठाई भिजवानी हैं तो आप इन ऐप्स की मदद जरूर लें क्योंकि इनकी मदद से जल्द से जल्द आपकी भेजी गई मिठाई रिश्तेदारों तक पहुंच जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IGP Delivery App 

इस प्लेटफॉर्म पर आपको सेम डे डिलीवरी का ऑप्शन मिलता है और साथ ही आपको हर तरह के गिफ्ट ऑप्शन भी मिल जाते हैं. अगर आप मिठाई के साथ कोई गिफ्ट भी भिजवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कहीं और नहीं जाना होगा, आप इसी ऐप की मदद से भेज सकते हैं.  

Gleaming Festival Feast Hamper

अगर आप कम बजट में गिफ्ट लेना चाहते हैं तो आपको 145 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले गिफ्ट इस हैंपर में मिल जाएंगे. बता दें कि ये गिफ्ट हैंपर आपको सिर्फ 925 रुपये में मिल रहा है, साथ ही इस हैंपर में आपको कई चीजें मिल रही हैं जिसमें चॉकलेट कूकीज, बादाम, दिये और लोटस शामिल हैं. अच्छी बात ये है कि इसमें डोडा बर्फी, चॉकलेट और कई चीजें मिल रही हैं जिन्हें आप आसानी से कहीं भी डिलीवर करवा सकते हैं. 

Ferns N Petals

फर्न्स एन पेटल्स सबसे चर्चित प्लेटफार्म में से एक है, ज्यादातर लोग गिफ्ट को डिलिवर करवाने के लिए इसे ही चुनते हैं. ये सेम डे डिलीवरी प्लेटफॉर्म आपको हर त्योहार के लिए गिफ्ट हैंपर और मिठाइयों के बेहतरीन ऑप्शन ऑफर करता है. खास बात ये है कि यहां आपको फैमिली के लिए, पार्टनर, भाई-बहन और रिश्तेदारों को देने के लिए हर तरीके के गिफ्ट मिल जाते हैं. 

Winni App 

अगर सेम डे डिलीवरी करवानी है तो आप इस ऐप की मदद ले सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको सेम डे डिलीवरी कराने का मौका मिलता है, यहां से आप कोई भी अपनी पसंद का सामान खरीद सकते हैं और अपनी मनचाही लोकेशन पर डिलीवर करा सकते हैं. आप घर बैठे ऑनलाइन इन प्लेटफॉर्म की मदद से अपने किसी भी दूर बैठे रिश्तेदार को तोहफा भेज सकते हैं.