Samsung S10+, Samsung S10 Ultra: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज अपनी नई गैलेक्सी टैब S10 सीरीज से पर्दा उठा दिया है. इस सीरीज़ में गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा और गैलेक्सी टैब S10+ शामिल हैं, जो कंपनी के पहले ऐसे टैबलेट हैं जिन्हें खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए बनाया गया है. सैमसंग गैलेक्सी S10+, S10 अल्ट्रा  टैब के AI असिस्टेंट को आप अपनी पसंद के मुताबिक कस्टमाइज़ कर सकते हैं. टैबलेट में नोट असिस्ट और ड्राइंग असिस्ट जैसे खास सॉफ्टवेयर फीचर्स भी हैं.  आपको बता दें कि गैलेक्सी टैब S10 सीरीज़ 27 सितंबर से भारत में उपलब्ध होगी. यह दो कलर वेरिएंट: मूनस्टोन ग्रे और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध होंगे.

Samsung Galaxy S10+, S10 Ultra Features: 3D मैप व्यू से कर सकेंगे स्मार्ट डिवाइस की निगरानी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy S10+ में 14.6 इंच और 12.4 इंच के डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले हैं, जो S पेन के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस देते हैं. वहीं, गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा में पिछले मॉडल की तुलना में CPU में 18%, GPU में 28% और NPU में 14% की बढ़ोतरी की गई है. यही नहीं, गैलेक्सी टैब S10 सीरीज़ के दोनों टैब एक होम AI डिवाइस की तरह भी काम करते हैं, जिसमें 3D मैप व्यू से आप अपने घर और उससे जुड़े सभी स्मार्ट डिवाइसेज की निगरानी कर सकते हैं. 

Samsung Galaxy S10+, S10 Ultra AI Features

फीचर Galaxy Tab S10 Ultra (14.6-इंच)

Galaxy Tab S10+ (12.4-इंच)

डाइमेंशन 208.6 X 326.4 X 5.4 मिमी

185.4 X 285.4 X 5.6 मिमी

वजन 718 ग्राम (वाई-फाई), 723 ग्राम (5G)

571 ग्राम (वाई-फाई), 576 ग्राम (5G)

ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 14.0 एंड्रॉइड 14.0
डिस्प्ले 14.6-इंच, 2960 x 1848

12.4-इंच, 2800 x 1752

डिस्प्ले

120 Hz, डायनेमिक AMOLED 2X+ एंटी रिफ्लेक्शन

120 Hz, डायनेमिक AMOLED 2X+ एंटी रिफ्लेक्शन
प्रोसेसर

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+
कैमरा (रियर) 13MP + 8 MP अल्ट्रा वाइड

13MP + 8MP अल्ट्रा वाइड

कैमरा (फ्रंट) 12MP + 12 MP अल्ट्रा वाइड

12MP अल्ट्रा वाइड

नेटवर्क* 5G (सब-6), वाई-फाई 7, वाई-फाई डायरेक्ट ब्लूटूथ® v 5.3

5G (सब-6/mmW), वाई-फाई 6E, वाई-फाई डायरेक्ट ब्लूटूथ® v 5.3

रंग

मूनस्टोन ग्रे, प्लैटिनम सिल्वर

 
मेमोरी 16GB + 1TB, 12 GB + 512 GB, 12GB + 256 GB, माइक्रोएसडी कार्ड 1.5TB तक

12 GB + 512 GB, 12GB + 256 GB, माइक्रोएसडी कार्ड 1.5TB तक

साउंड क्वाड स्पीकर  
S पेन

IP68 S पेन (BLE) इनबॉक्स

 
ड्यूरेबिलिटी

IP68, एन्हैंस्ड आर्मर एल्युमिनियम

 
सिम pSIM + eSIM  
सिक्योरिटी

फिंगरप्रिंट ऑन डिस्प्ले (FOD)

 
बैटरी / चार्जिंग 11,200 mAh / 45W

10,090 mAh / 45W

एक्सेसरीज़

S पेन (BLE) इनबॉक्स, बुक कवर कीबोर्ड, बुक कवर कीबोर्ड स्लिम, स्मार्ट बुक कवर, आउटडोर कवर, नोटपेपर स्क्रीन (एड-ऑन), प्राइवेसी स्क्रीन (एड-ऑन)

 

Samsung Galaxy S10+, S10 Ultra AI Features 

गैलेक्सी टैब S10+ और S10 अल्ट्रा में नोट असिस्ट और S पेन की मदद से पर नोट्स लेना बेहद आसान हो गया. गैलेक्सी टैब S10 सीरीज PDF ओवरले ट्रांसलेशन के साथ PDFs का आसानी से अनुवाद भी कर सकता है. वहीं, गैलेक्सी AI का स्केच टू इमेज फीचर से आप अपनी आपकी कल्पना को आसानी से हकीकत में बदल सकते हैं. वहीं,  सर्कल टू सर्च विद गूगल फीचर से आप बिना ऐप्स स्विच किए किसी भी चीज़ को सर्च कर सकते हैं.

गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा और गैलेक्सी टैब S10+ में लंबी बैटरी लाइफ और सुपर-फास्ट चार्जिंग है. ये टैबलेट्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी ये वाटर और डस्ट प्रूफ हैं. इनमें एन्हैंस्ड आर्मर एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है, जो इनकी बॉडी को मजबूती प्रदान करता है.