Samsung-Google का कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को सलाम, फ्री में कर रही हैं मोबाइल रिपेयर
Samsung-Google: दोनों कंपनियां फ्रंटलाइन वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, पुलिस, फायरफाइटर्स और बाकियों के स्मार्टफोन को 30 जून 2020 तक फ्री में रिपेयर कर रही हैं.
Samsung-Google: दुनिया की दो दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग (Samsung) और गूगल (Google) ने दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई हैं. दोनों कंपनियां फ्रंटलाइन वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, पुलिस, फायरफाइटर्स और बाकियों के स्मार्टफोन को 30 जून 2020 तक फ्री में रिपेयर कर रही हैं. दोनों कंपनियों की तरफ से किए ऑफर का फायदा उठाने के लिए इन वॉरियर्स को अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा.
खबरों के मुताबिक, सैमसंग ने हाल में 300 डॉलर वैल्यू तक के रिपेयर को फ्री कर दिया है. बता दें, कंपनी इस ऑफर में सिर्फ स्मार्टफोन रिपेयर कर रही है. आप गैलेक्सी सीरीज या दूसरे मॉडल के स्मार्टफोन को रिपेयर करा सकते हैं. सैमसंग यह ऑफर अपने Free Repairs for The Frontline कैम्पेन के जरिये दे रही है.
नजदीकी स्टोर पर जाना होता है
अगर आप फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं और आपको स्मार्टफोन रिपेयर कराना है तो इसके लिए नजदीकी स्टोर पर फोन को लेकर जाना होता है. आप नजदीकी स्टोर को सर्विस लोकेटर से भी पता कर सकते हैं. सैमसंग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी शिपिंग कॉस्ट भी कवर कर रही है. कंपनी ने अपने स्टाफ लिए डिस्काउंट को भी आगे बढ़ा दिया है.
गूगल की सर्विस
गूगल भी सैमसंग की तरह ही सर्विस दे रही है. गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन पर यह सर्विस दे रही है. अमेरिका में गूगल की सर्विस में स्क्रीन टूटना, चार्जिंग पोर्ट से जुड़ी खराबी, बैटरी रिप्लेसमेंट और दूसरी कई तरह के रिपेयर मुफ्त में ऑफर कर रही है. कोरोना फ्रंट वॉरियर्स को अपना आईडी कार्ड या बैज दिखाना होता है. गूगल यह सर्विस फार्मासिस्ट, लॉ एन्फोर्समेंट, इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन को भी फ्री में दे रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सैमसंग तो फ्रंटलाइन वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, पुलिस, फायरफाइटर्स आदि के लिए स्मार्टफोन पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.