Samsung के Dual-Folding डिस्प्ले में दिखी अपकमिंग Galaxy Z Flip 6 की झलक- दोनों तरफ मुड़ जाती है डिस्प्ले
दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनियों में से एक सैमसंग ने इस इवेंट के दौरान लेटेस्ट इनोवेशन के लैस डिवाइसेस पेश की हैं. इनमें से एक है Dual-Folding Display. क्या है ये कैसे काम करती है. जानिए सबकुछ.
CES 2024: लास वेगस में चल रहे इवेंट सीईएस (CES 2024) में कई बड़ी टेक कंपनियों ने अपने गैजेट्स, अपडेट्स और फीचर्स जारी किए. इनमें से एक है साउथ कोरिया की कंपनी Samsung. इवेंट के दौरान कंपनी ने फोन्स की डिस्प्ले, टीवी स्क्रींस से लेकर एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस डिवाइसेस पेश की. 3 दिन के चल रहे इस इवेंट में सैमसंग ने एक Dual-Folding Display पेश की है, जिसमें अपकमिंग Galaxy Z Flip 6 की झलक दिखाई दे रही है. दोनों तरफ मुड़ने वाले ये डिस्प्ले काफी यूनीक है. आइए जानते हैं लेटेस्ट इनोवेशन से लैस इस डिवाइस के बारे में.
Samsung लाया 360 Degree Display
दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनियों में से एक सैमसंग ने इस इवेंट के दौरान लेटेस्ट इनोवेशन के लैस डिवाइसेस पेश की हैं. बता दें, सैमसंग पिछले कुछ साल से फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन पेश कर रही है. इस बीच कंपनी ने इस इवेंट में 360 डिग्री फ्लेक्स इन एंड आउट डिस्प्ले का कॉन्सेप्ट पेश किया है.
क्या है डिस्प्ले में ऐसा खास
इस डिस्प्ले की खास बात ये है कि ये दोनों तरफ मुड़ जाती है. एग्जांपल देखें तो सैमसंग ने अभी तक अपने फोल्डेबल फोन्स में केवल फ्रंट में फोल्ड होने वाली ही डिस्प्ले पेश की हैं. लेकिन इस इवेंट के दौरान कंपनी ने पीछे मुड़ने वाली डिस्प्ले पेश की. ऐसी चर्चा है कि इस नए इनोवेशन के साथ कंपनी आने वाले फ्लिप-फोल्ड फोन में बैक साइड मुडने वाली डिस्प्ले जोड़ेगी. बता दें, सैमसंग के इस डिस्प्ले का इस्तेमाल यूजर्स आगे और पीछे दोनों साइड्स से कर सकेंगे. कंपनी ने दावा किया है कि ये 360 डिग्री 'फ्लेक्स इन एंड आउट' डिस्प्ले टिकाऊ होगी. कंपनी ने बताया कि उनके इस फोन का नया इनोवेशन यूजर्स को कंटेंट देखने के लिए बाहरी डिस्प्ले की जरूरत को खत्म कर देगा क्योंकि यूजर्स फोन बंद होने के बाद भी अंदर की स्क्रीन का ही इस्तेमाल कर पाएंगे.
Samsung के AI ने खींचा ध्यान
सैमसंग ने इवेंट के दौरान अपना विजन शेयर किया है. कंपनी ने बताया कि कैसे वो अपनी डिवाइसेस में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का यूज करके उसे और बेहतर बनाएगा. इसके अलावा भी कई कंपनियां अपने AI से जुड़े प्लांस पेश करेंगी.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा लगभग पांच साल पहले लॉन्च किए गए फोल्डेबल स्मार्टफोन में कस्टमर्स की डिमांड को पूरा करने के लिए परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी दोनों में डेवलपमेंट्स और इनोवेशन हुए हैं. गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 पिछली गर्मियों में जारी किया गया लेटेस्ट क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल है. वाइडर फ्रंट कवर डिस्प्ले और हल्के, पतले हिंज के साथ, जेड फ्लिप 5 यूजर्स के लिए अपने पहले गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 की तुलना में फोल्ड करना आसान बनाता है.
दोनों तरफ मुड़ जाती है डिस्प्ले
लास वेगास में इस सप्ताह शुरू हुए सीईएस 2024 में, अपने सगे सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए फोल्डेबल स्क्रीन के एक्सक्लूसिव सप्लायर, सैमसंग डिस्प्ले ने अभूतपूर्व अवधारणाएं पेश कीं, जो फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन की सीमाओं को आगे बढ़ाती हैं और एक झलक प्रदान करती हैं कि फोल्डेबल स्मार्टफोन किस ओर जा रहे हैं. समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, सीईएस में प्रदर्शित असाधारण इनोवेशन में से एक नई फ्लेक्स इन एंड आउट फ्लिप कॉन्सेप्ट है. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन डिस्प्ले 360-डिग्री फोल्डिंग क्षमता का दावा करता है, जिससे यूजर्स डिवाइस को पूरी तरह से पीछे की ओर मोड़ सकते हैं.
यह यूनिक फीचर यूजर्स को बंद होने पर भी फोन की फुल स्क्रीन का उपयोग करने में सक्षम बनाती है, जिससे मेन हाई-डेफिनिशन कैमरे के साथ सेल्फी लेने जैसे फीचर मिलते है. एक अन्य फ्लेक्स लिपल कॉन्सेप्ट डिवाइस में एक विस्तारित डुअल-फोल्डिंग पैनल है, जिसका एक किनारा पीछे की ओर मुड़ने पर दूसरे से छोटा होता है. बड़ा हिस्सा फोन के क्विक सेटिंग मेनू में कई आइकन्स को समायोजित करता है, मीडिया प्लेबैक नियंत्रण करता है, और बैटरी लेवल और टाइम प्रदर्शित करता है.
एज पैनल के साथ एक नया फोल्डेबल डिस्प्ले
लास वेगास के एनकोर होटल में सैमसंग डिस्प्ले के शोरूम के एक स्टाफ मेंबर ने इसे "एज पैनल के साथ एक नया फोल्डेबल डिस्प्ले" बताया. जबकि सैमसंग डिस्प्ले ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को नए डुअल-फोल्डिंग डिस्प्ले की सप्लाई करने के प्लान पर कोई कमेंट नहीं किया. सीईएस 2024 में प्रदर्शित ये भविष्य के फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माता के विजन की एक झलक पेश करते हैं.