कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (SAMSUNG)  ने मीडिया की उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि इस साल सितंबर में अपनी लॉन्च के बाद से कंपनी ने 10 लाख (1 मिलियन) सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड (Galaxy fold) डिवाइस बेचे हैं. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसिडेंट यंग सोन ने टेकक्रंच के डिसरप्ट बर्लिन इवेंट में हाल में बताया था कि कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के 1 मिलियन (10 लाख) यूनिट्स को बेचने में सफलता पाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन सैमसंग के एक प्रवक्ता ने कहा कि सोन शायद कंपनी के शुरुआती बिक्री लक्ष्य के साथ वर्ष के आंकड़ों में भ्रमित हो गए हो. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, योनहाप समाचार एजेंसी ने शुक्रवार प्रवक्ता के हवाले से कहा कि टेक फर्म के पहले फोल्डेबल हैंडसेट की बिक्री 1 मिलियन यूनिट तक नहीं पहुंची है.

इससे पहले, सैमसंग ने कहा कि वह इस साल वैश्विक स्तर पर 500,000 गैलेक्सी फोल्ड बेचने की उम्मीद कर रहा है. कई विश्लेषकों को पहले उम्मीद थी कि सैमसंग इस साल फोल्डेबल फोन की लगभग 400,000 से 500,000 यूनिट बेच देगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस 7.3 इंच स्क्रीन वाले गैलेक्सी फोल्ड को एक किताब की तरह खोला और बंद किया जा सकता है. सिंतबर माह में दो हजार डॉलर की कीमत के साथ इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया था. इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि सैमसंग फोल्ड फोन की सेल 6 मिलियन (60 लाख) यूनिट्स के साथ 2020 में वृद्धि करेगी.