टेलिकॉम उत्पाद निर्माता कंपनी सैमसंग ने ग्राहकों को 5G नेटवर्क सुविधा वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. कंपनी वर्ष 2019 की पहली तिमाही में अपने 5G सुविधा वाले उत्पादों का बड़े पैमाने पर ट्रायल शुरू करेगी. डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम के साथ मिल कर इस ट्रायल को शुरू करने की तैयारी कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग ने शुरू की तैयारी

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नेटवर्क बिजनेस हेड श्रीनिवास सुंदराजन के अनुसार कंपनी डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम के साथ मिल कर अगले साल के पहले क्वाटर में नई दिल्ली इलाके में 5G सेवा का ट्रायल करेगी. कंपनी  5G सेवा के तहत हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर और स्मार्ट सिटी सर्विलेंस जैसे क्षेत्रों में भी 5G तकनीक को ले कर काम कर रही है.

रिलाइंस जीओ रहेगा प्राइम पाटर्नर

सुंदराजन ने बताया कि सैमसंग पहले से ही अमेरिका और कोरिया में 5G सेवाओं पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह नई तकनीक भारत में एक क्रांति की तरह होगी. उन्होंने बताया कि इस तकनीक का अधिक लाभ लेने के लिए हमें कुछ सॉफ्टवेयर अपडेट करने होंगे. उन्होंने कहा कि 5G सेवा को ले कर हम कई पाटनर्स के साथ बात कर रहे हैं. लेकिन रिलाइंस जीओ कंपनी का हमेशा प्राइम पाटर्नर रहेगा.