Samsung ने दिया Apple-Xiaomi को झटका, दुनियाभर में बेच डाले सबसे ज्यादा Smartphone
Samsung overtakes Apple: स्मार्टफोन की बिक्री में टॉप 5 लिस्ट में Samsung, Apple, Xiaomi, Oppo और Vivo जैसी कंपनियां शामिल हैं.
Samsung overtakes Apple: Apple के स्मार्टफोन्स की मार्केट में कितनी डिमांड है ये तो शायद सभी जानते हैं. लेकिन इनकी कीमत को देखते हुए लोग पीछे हट जाते हैं. वहीं बात Samsung की करें तो ये भी कुछ कम नहीं है. कंपनी ने 5G सेगमेंट में कई सारे ऐसे Smartphones उतारे हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आए हैं और iPhone को टक्कर देते हैं. चाहें फिर वो Foldable फोन्स हो या फिर Galaxy S23 Series. इन सभी स्मार्टफोन्स को कस्टमर्स ने काफी पसंद किया. वहीं इस रेस में Xiaomi भी है, जिसमें ग्लोबली अपनी स्मार्टफोन्स की काफी अच्छी छाप छोड़ रखी है. आइए जानते हैं क्या कहती है रिपोर्ट.
Apple को पीछे छोड़ आगे निकला Samsung
इस साल की दूसरी तिमाही में सैमसंग ने 21% बाजार हिस्सेदारी के साथ ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में अग्रणी स्थान बनाए रखा, जबकि Apple 17% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा. कैनालिस के अनुसार, ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में दूसरी तिमाही में 11% (वर्ष-दर-वर्ष) की गिरावट आई. ग्लूमी डिमांड ने सैमसंग और एप्पल जैसे बाजार के लीडर्स को प्रभावित करना शुरू कर दिया, जिन्हें उसी तिमाही में अपनी बिक्री कम करनी पड़ी.
Xiaomi को मिला तीसरा स्थान
टॉप 2 में से, स्मार्टफोन शिपमेंट में गिरावट से सुधार के संकेत मिले हैं, क्योंकि ज्यादातर विक्रेताओं की इन्वेंट्री बेहतर स्तर पर लौट आई है जबकि व्यापक आर्थिक स्थिति स्थिर है. शाओमी ने नए लॉन्च किए गए रेडमी सीरीज के सप्लाई में सुधार के रूप में 13% बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
Oppo को मिला चौथा स्थान
वहीं Oppo (वनप्लस सहित) ने एशिया प्रशांत के मुख्य बाजारों में मजबूत प्रदर्शन के बाद 10% बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथा स्थान हासिल किया, जबकि नई वाई-सीरीज़ लॉन्च के चलते Vivo 8% बाजार हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान पर आया.
कैनालिस के विश्लेषक ले जुआन चिउ ने कहा, "स्मार्टफोन बाजार 2022 के बाद से लगातार छह तिमाहियों में गिरावट के बाद सुधार के शुरुआती संकेत भेज रहा है." ऐसे संकेत हैं कि विक्रेता भविष्य में बाजार में सुधार की तैयारी कर रहे हैं.
चिउ ने कहा, "विक्रेताओं ने विनिर्माण में निवेश करना बंद नहीं किया है और दक्षिण पूर्व एशिया और भारत जैसे उभरते बाजारों में उनकी सीधी उपस्थिति है, जो सतत विकास के लिए एक मजबूत प्रेरक शक्ति होगी." विश्लेषक टोबी झू के अनुसार, स्मार्टफोन विक्रेताओं के लिए नए बाजार संकेतों पर प्रतिक्रिया करने और अपने संसाधनों को प्रभावी ढंग से आवंटित करने के लिए चुस्त रहना महत्वपूर्ण है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें