सैमसंग इंडिया (Samsung India) नए साल का स्वागत धमाकेदार तरीके से करने के लिए जनवरी 2019 में नई गैलेक्सी 'एम' (Galaxy M) सीरीज के 3 स्मार्टफोन लॉन्‍च करेगी. मोबाइल उद्योग के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि भारत में लॉन्‍च के साथ ही 'एम' सीरीज वैश्विक रूप से पदार्पण कर रही है. व्यापारियों के अनुसार, 'दुनिया की पहली नई स्मार्टफोन सीरीज' इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर के साथ लॉन्‍च हो रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले 'एम' सीरीज के अंतर्गत 3 डिवाइस 'एम10', 'एम20' और 'एम30' को क्रॉस-प्लेटफॉर्म प्रोसेसर बेंचमार्क 'गीकबेंच' पर पाया गया था. गैलेक्सी एम सीरीज सैमसंग के पहले ट्रिपल और क्वैड (4) रियर कैमरे वाली डिवाइस 'ए7' और 'ए9' के बाद आई है.

2018 में बेस्‍ट सेलर रहे ये फोन

इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के अनुसार, सैमसंग की प्रमुख डिवाइस गैलेक्सी 'S9', 'S9 प्लस' और गैलेक्सी 'नोट9' साल 2018 में बेस्टसेलर बन गई थी. वहीं मध्यम रेंज की कीमतों में 'J' सीरीज का कब्जा बरकरार है. 'सैमसंग इंडिया' देश में अपनी स्थिति कायम रखने के लिए 2019 की शुरुआत में अन्य आकर्षक उत्पाद भी लांच करने के लिए तैयार है.

मार्च में आएगा फोल्‍डेबल गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन

पहले खबर आई थी कि कंपनी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्च 2019 में लॉन्‍च करेगी. साथ ही कंपनी 5वीं पीढ़ी (5जी) के नेटवर्क-संचालित गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी. कंपनी का दावा है कि इस फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन से मोबाइल का बाजार बदल जाएगा. इसकी खूबी यह है कि ग्राहक इस फोन को टैबलेट की तरह भी इस्‍तेमाल कर पाएंगे. इस फोन को सैमसंग डेवलपर कांफ्रेंस 2018 में पेश किया गया था. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस फोन को फरवरी में होने वाली मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में शोकेस करेगी.

फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन पर से उठेगा परदा

उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने फरवरी में फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन पर से परदा हटाने की योजना बनाई है. इसके साथ मार्च में कंपनी फोल्डेबल गैलेक्सी एफ फोन, गैलेक्सी एस10 का एक और संस्करण लॉन्‍च करेगी. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और कंपनी के मोबाइल कारोबार के प्रमुख कोह डोंग-जिन ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनी 2019 की पहली छमाही में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन उतारेगी.

एजेंसी इनपुट के साथ