बाजार में आया देश का सबसे महंगा डिस्प्ले, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!
सैमसंग ने माइक्रो एलईडी डिस्प्ले द वॉल (The Wall) की रेंज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. द वॉल सीरीज (The Wall Series) के तहत कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज के डिस्प्ले लॉन्च किए हैं.
अगर आप भी अपने घर में थियटर का मजा लेना चाहते हैं तो अब सैमसंग आपके लिए एक ऐसा स्मार्ट डिस्प्ले (Samsung smart TV) लेकर आया है, जिसको खरीदने के बाद आपको मूवी देखने के लिए बाहर जाने की जरुरत ही नहीं होगी. सैमसंग ने माइक्रो एलईडी डिस्प्ले द वॉल (The Wall) की रेंज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. द वॉल सीरीज (The Wall Series) के तहत कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज के डिस्प्ले लॉन्च किए हैं. इनकी कीमतें 3.5 करोड़ रुपए से 12 करोड़ (samsung costliest tv) रुपए तक है.
डिस्प्ले के साइज- कंपनी ने अभी भारतीय बाजार में तीन साइज के डिस्प्ले उतारे हैं. यह तीनों अलग-अलग हाई डिफिनिशन पर काम करते हैं.
- इसमें पहले टीवी का स्क्रीन साइज 146 इंच (370.8 सेमी) है. यह टीवी 4k हाई डिफिनिशन वाला होगा.
- दूसरे टीवी का स्क्रीन साइज 219 इंच (556 सेमी) होगा. यह टीवी 6k हाई डिफिनिशन वाला है.
- तीसरे टीवी का स्क्रीन साइज 292 इंच होगा. यह टीवी 8k हाई डिफिनिशन वाला होगा.
30 एमएम की है डिस्प्ले डेप्थ
अगर डिस्प्ले डेप्थ की बात करें तो यह 30 एमएम से भी कम है. इसके साथ ही यह सभी डिस्प्ले एआई पिक्चर इनहैंसमेंट, हाई ब्राइटनेस और हाई कांट्रास्ट के साथ आती है. इसके अलावा डिस्प्ले में वॉल माइक्रो एलईडी डिस्प्ले AI का भी इस्तेमाल किया गया है.
इन लोगों के लिए किया लॉन्च
सैमसंग इंडिया ने बयान में कहा कि यह डिस्प्ले उन लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो ज्यादा लग्जरी टीवी की चाहत रखते हैं. इसके अलावा जिन लोगों को डिस्प्ले का ज्यादा शौक है. यह उन लोगों के लिए भी काफी अच्छा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
2020 में बेचेगी 30 यूनिट
कंपनी का टारगेट साल 2020 में 25 से 30 यूनिट बेचने का लक्ष्य है. वहीं, साल 2021 में कंपनी यह लक्ष्य बढ़ाकर 100 यूनिट का रखा है. इस तरह कंपनी ने साल 2022 तक कुल 200 यूनिट बिक्री का लक्ष्य तय किया है.