Samsung Galaxy Z Flip की मिरर गोल्ड कलर की बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy Z Flip: पहले यह स्मार्टफोन मिरर ब्लैक और मिरर पर्पल रंगों में ही उपलब्ध था. कुल मिलाकर कंपनी ने इस स्मार्टफोन का तीसरा रंग पेश किया है.
Samsung Galaxy Z Flip: सैमसंग (Samsung) के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip के मिरर गोल्ड (Mirror Gold ) कलर की भारत में बिक्री 20 मार्च 2020 से शुरू हो गई है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 1,09,999 रुपये है. कंपनी ने भारत में इसे पिछले महीने ही लॉन्च किया था. पहले यह स्मार्टफोन मिरर ब्लैक और मिरर पर्पल रंगों में ही उपलब्ध था. कुल मिलाकर कंपनी ने इस स्मार्टफोन का तीसरा रंग पेश किया है.
कहां से खरीद सकते हैं
नए कलर में सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी खरीदा जा सकता है. इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को सबसे पहले फरवरी में अमेरिका में लॉन्च किया था, इसके बाद फरवरी में ही भारत में लॉन्च किया था.
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
- सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप स्मार्टफोन में 6.7 इंच Full HD+ फोल्डेबल स्क्रीन है
- इसमें एक 1.1 इंच की दूसरी स्क्रीन भी मौजूद है, जिसे नोटिफिकेशन आदि देखने के तौर पर इस्तेमाल करते हैं
- हैंडसेट में Snapdragon 855+ SoC प्रोसेसर लगा है
- फोन में 8 जीबी रैम औऱ 256 जीबी इंटरनल मेमोरी है
- स्मार्टफोन के रीयर में 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है
- गैलेक्सी जेड फ्लिप में 3300 एमएएच की बैटरी लगी है, जो आपके पर्याप्त पावर बैक अप प्रदान करती है
- स्मार्टफोन में 15 वाट फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी सिस्टम लगा है
- इस फोन में साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है
गैलेक्सी जेड फ्लिप स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और यह OneUI से भी लैस है. फोल्ड होने पर यह फोन 87.4x73.6x17.33mm और अनफोल्ड होने पर 167.3x73.6x7.2mm का हो जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बड़े बजट के स्मार्टफोन होने के बावजूद पिछले महीने भारत में इसकी बिक्री को कस्टमर्स का जबरदस्त सपोर्ट मिला था. कंपनी का मानना है कि नए मिरर गोल्ड कलर को भी कस्टमर खूब पसंद करेंगे.