Samsung Galaxy Unpacked Event: Samsung ने अपने कस्टमर्स को काफी समय तक इंतजार कराने के बाद मोस्ट अवेटेड सभी डिवाइसेस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आखिरकार आज Samsung Galaxy Z Flip 3, Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Buds 2 से लेकर galaxy Smartwatces तक पेश कर दी हैं. फोल्डेबल फोन्स, ईयबड्स और स्मार्टवॉच में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए, जो यूजर्स को बेहद अट्रेक्ट करेंगे. कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip 3 को 7 अलग-अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. बता दें सभी डिवाइसेस को एक्सक्लूसिवली कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल इन्हें कुछ ही सेलेक्टेड देशों में सेल के लिए उपलब्ध करा जाएगा और भारतीय यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. 

Samsung Galaxy Z Flip 3 Price And Availability

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy Z Flip 3 को $999.99 यानि करीब 74,200 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन सात कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसमें Cream, Green, Gray, Lavender, Phantom Black, Pink और White कलर शामिल हैं. इसकी सेल 27 अगस्त से शुरू होगी. यूजर्स इसके एक्सक्लूसिवली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

Samsung Galaxy Z Flip 3 Features

सैमसंग के पिछली जेनरेशन के फ्लिप फोन की तरह Galaxy Z Flip 3 भी एक क्लैम-शेल फॉर्म-फैक्टर वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इसकी मेन स्क्रीन एक 6.7-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2x Infinity Flex डिस्प्ले है, जो 22:9 एस्पेक्ट रेशियो, 2640 x 1080 पिक्सल रेजलूशन, 425 ppi डेंसिटी और 120Hz के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस डिवाइस की कवर स्क्रीन एक 1.9-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले पैनल है जो 260 x 512 पिक्सल रेजलूशन और 302 ppi डेंसिटी के साथ आता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Samsung Galaxy Z Fold 3 Price And Availability

Samsung Galaxy Z Fold 3 को $1,799.99 यानि करीब 1,33,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन Phantom Black, Phantom Green और Phantom Silver कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसे 12GB + 256GB और 12GB + 512GB दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी सेल 27 अगस्त से शुरू होगी और इसे फिलहाल यूएस, यूरोप और साउथ कोरिया में लॉन्च किया गया है. जल्द ही कंपनी इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराएगी. 

Samsung Galaxy Z Fold 3 Specifications

Samsung Galaxy Z Fold 3 एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसे Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया गया है. यह कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन है और इसमें 7.6 इंच की प्राइमरी QXGA+ डायनेमिक स्क्रीन दी गई है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2,208 x 1,768 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. वहीं फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 6.2 इंच की एचडी+ सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है.

Samsung Galaxy Buds 2

सैमसंग ने अपने नए Galaxy Buds 2 को भी लॉन्च कर दिया है. जो 4 कलर वेरिएंट्स और ANC यानी Active noise cancellation फीचर के साथ आता है. कंपनी ने इस बड्स 2 के लिए बेहतर बैटरी लाइफ का दावा किया है. कंपनी का कहना है कि यह एक बार चार्ज करने पर ANC ऑफ रहने पर 7.5 घंटे का बैकअप और ANC ऑन रहने पर 5 घंटे का बैक देगा.