Samsung Galaxy Unpacked Event 2023: स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सैमसंग ने बड़ा अपडेट दिया है. इसमें  Galaxy Unpacked Event 2023 की तारीख कंफर्म कर दी है. साथ ही Galaxy Z Flip 5 की पहली झलक का भी इंतजार खत्म हो गया है. बता दें कि यह एक नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन है. 

Samsung Galaxy Unpacked Event 2023

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung सोशल मीडिया पर टीजर जारी करते हुए इवेंट की तारीख का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि अपैक्ड इवेंट इस साल 26 जुलाई को होगा, जोकि शाम साढ़े 4 बजे होगी. कंपनी की ओर से जारी टीजर पोस्टर में इवेंट डेट के अलावा नेक्स्ट जनरेशन Samsung Galaxy Filp 5 की पहली झलक भी दिख रही है. हालांकि, इस पोस्टर में फोन का साइडलुक ही है. 

Whare to Watch Samsung Galaxy Unpacked Event 2023

Samsung Galaxy Unpacked Event शाम साढ़े 4 बजे शुरू हो जाएगा. इसके  Samsung के ऑफिशियल Youtube चैनल, Samsung.com और Samsung Newsroom India पर जाकर LIVE देखा जा सकता है. इवेंट में Samsung Galaxy Fold 5 और Samsung Galaxy Flip 5 लॉन्च होंगे. साथ ही Galaxy Buds 3, Galaxy Tab 9 सीरीज और Galaxy SmartTag 2 की भी लॉन्चिंग हो सकती है. 

Samsung Galaxy Z Fold 5 Specification

Samsung Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेशन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका इनर डिस्प्ले 7.6 इंच का Dynamic AMOLED और आउटर 6.2 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. पिक्सल रेज्योल्युशन 904 x 2316 का होगा. साथ ही फोल्डेबल फोन का प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 हो सकता है. नेक्स्ट जनरेशन फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज  मिल सकता है. फोन में 4400mAh की बैटरी, 50MP का मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 12MP टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें