Samsung के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है. कंपनी ने ऐलान किया है कि भारत में ग्राहक 2,000 रुपये की टोकन रकम (Token Money) देकर गैलेक्सी फ्लैगशिप (Galaxy Flagship) को पहले बुक कर सकते हैं. आगामी गैलेक्सी फ्लैगशिप को जल्‍द लेने के इच्छुक ग्राहक सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर www.samsung.com या सैमसंग शॉप ऐप पर रिजर्वेशन कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुतबिक प्री-रिजर्वेशन करने वाले ग्राहकों को ‘नेक्स्ट गैलेक्सी VIP पास’ मिलेगा. जब ग्राहक बाद में डिवाइस को प्री-बुक करता है, तो डिवाइस की कीमत से 2,000 रुपये की टोकन रकम काट ली जाएगी. गैलेक्सी फ्लैगशिप को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को मुफ्त में 3,849 रुपये का कवर मिलेगा.

Galaxy S21 Ultra Phone Price

सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप को प्री-रिजर्व करने का विकल्प 14 जनवरी, 2021 तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी 14 जनवरी को Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Galaxy S21 Ultra Phone लॉन्च करने की तैयारी में है.

Galaxy S21 Camera

दक्षिण कोरिया के ईटी न्यूज के मुताबिक, Galaxy S21 की कीमत 916 डॉलर (67086.92 रुपये), Galaxy S21 प्लस की कीमत 1,025 डॉलर (75069.98 रुपये) और Galaxy S21 अल्ट्रा की कीमत 1,329 डॉलर (97334.63 रुपये) बताई गई है.

Galaxy S20 Price

इसके मुकाबले, कंपनी के पहले के मॉडलों यानि कि Galaxy S20, Galaxy S20 प्लस और Galaxy S20 अल्ट्रा को ज्‍यादा कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. लॉन्च होने के वक्त इन मॉडलों की कीमत दक्षिण कोरियाई मार्केट में क्रमश: 1,248,000 वॉन (1,148 डॉलर), 1,353,000 वॉन (1,240 डॉलर) और 1,595,000 वॉन (1459 डॉलर) थी. 

January end में मिलेंगे फोन

गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट के बाद Galaxy S21 के मॉडलों को 21 जनवरी तक यहां के बाजारों में रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्वेशन करने वाले ग्राहक 22 से 28 जनवरी के बीच S21 के मॉडलों के लिए अपना ऑर्डर दे सकेंगे. इसकी बिक्री दक्षिण कोरिया में 29 जनवरी से आखिरकार शुरू होगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें