दमदार कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देगा Samsung गैलेक्सी S23 Ultra, HP2 सेंसर समेत मिल सकती हैं खूबियां
Samsung Galaxy S23 Ultra camera details revealed: टिप्सटर के मुताबिक, HP1 और HP3 camera sensors को किसी भी चाइनीज ब्रांड के स्मार्टफोन्स या फिर Galaxy A-series में जोड़ा जाएगा.
Samsung Galaxy S23 Ultra camera details revealed: साउथ कोरियन टेक जायंट कंपनी सैमसंग अपने यूजर्स के लिए फ्लैगशिप स्मार्टफोन- Galaxy S23 Ultra की जल्द पेशकश करेगा. बीते दिनों सैमसंग के फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S23 Ultra से जुड़ी कुछ महीनों पहले डीटेल्स लीक हुई थी. ऐसी चर्चा है कि इस स्मार्टफोन को 2023 की शुरुआत में पेश किया जा सकता ह, इसमें Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल हो सकते हैं. इस सीरीज के फ्लैगशिप मॉडल के कैमरे के बारे में कुछ डीटेल लीक हुई है. ऐसी चर्चा है कि एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 200MP का मेन कैमरा और 10MP पेरीस्कोप लेंस और 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिल सकता है.
Galaxy S23 Ultra में होंगी ये खासियत
प्रोमिनेंट टिप्स्टर आईट यूनिवर्स (Ice Universe) के मुताबिक, Galaxy S23 Ultra, HP2 sensor के साथ आ सकता है. कंपनी पहले ही 200MP ISOCELL, HP1 and HP3 सेंसर अपनी डिवाइस में शामिल कर चुकी है. फिलहाल HP2 सेंसर की स्पेसिफिकेशंस डीटेल्स लीक नहीं हुई है. लेकिन ऐसी चर्चा है कि सैंमसंग अपने अल्ट्रा-ब्रांडेड फ्लैगशिप फोन में HP2 सेंसर का इस्तेमाल जरूरी करेगी. टिप्सटर के मुताबिक, HP1 और HP3 camera sensors को किसी भी चाइनीज ब्रांड के स्मार्टफोन्स या फिर Galaxy A-series में जोड़ा जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी ने हाल ही में बताया कि वो 10 अगस्त को अपने Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन करेगा. इस इवेंट में भी इस फोन के आने की संभावना हो सकती है. लेकिन सैमसंग ने अपकमिंग Galaxy S23 Series को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फ्लैगशिप सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगी. कंपनी इस सीरीज में Exynos चिपसेट यूज नहीं करेगी.
Samsung Galaxy S23 Series के अन्य मॉडल्स की बात करें, तो Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. ये दोनों फोन Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus की तरह ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकते हैं. हालांकि, इनके रियर कैमरे में भी अपग्रेड देखने को मिलेंगे.
आ रहे हैं अपकमिंग Foldable Phone
Samsung आने वाल 10 तारीख को अपने नए फोल्डेबल फोन ग्लोबली पेश कर सकती है. इस दिन कंपनी अपने Galaxy Unpacked Event में Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन पेश कर सकती है. इसके साथ कंपनी Galaxy Tab A7 (2022) सीरीज भी उतार सकती है. अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही, ये फोल्डेबल फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएंगे। हालांकि, फोन के डिजाइन में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा.