Samsung Galaxy S20: कोरियाई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस20 सीरीज के तीन स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है. आप 15000 रुपये तक सस्ते दाम पर हैंडसेट खरीद सकते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि यह कटौती Samsung Galaxy S21 के लॉन्च से ठीक पहले की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टमर्स Samsung Galaxy S20, Galaxy S20 Plus, और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन को ऑफलाइन मार्केट में सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. हालांकि खबर में कहा गया है कि फिलहाल ऑनलाइन मार्केट में कीमतों में कटौती को लेकर अभी जानकारी नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 हजार रुपये तक घटाए दाम Price reduced by up to 15 thousand rupees

सैमसंग ने अपने Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमतों में 15000 रुपये तक की कटौती की है. हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. खबर की मानें तो Samsung Galaxy S20, Plus और Ultra स्मार्टफोन की कीमतों में 15,000 रुपये तक की कटौती हुई है. सैमसंग Galaxy S20 स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को ऑफलाइन मार्केट में 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वैसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन 59,499 रुपये में मिल रहा है.

सैमसंग Galaxy S20 Plus के दाम Samsung Galaxy S20 Plus Price

अगर आप सैमसंग Galaxy S20 Plus स्मार्टफोन का 8GB+128GB मॉडल खरीदना चाहते हैं तो ऑफलाइन मार्केट में यह आपको 56,999 रुपये में मिल जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन 72,990 रुपये है. ऐसे में देखें तो यह फोन 15,991 रुपये सस्ता हो गया है. 

8GB+128GB वेरिएंट में S20 Ultra की कीमत S20 Ultra Price in 8GB + 128GB Variants

खबर के मुताबिक, अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा (Galaxy S20 Ultra) स्मार्टफोन 8GB+128GB वेरिएंट में लेना चाहते हं तो इसे 76,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. खबर में कहा गया है कि फिलहाल कीमत में कटौती सिर्फ ऑफलाइन बाजार के लिए हुई है. सैमसंग आगामी 14 जनवरी को अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S21 सीरीज के फोन लॉन्च करने जा रही है. बता दें, सैमसंग इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Galaxy S21 Ultra मार्केट में उतारेगी. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें