Samsung के इन धांसू स्मार्टफोन पर 6000 रुपये का कैशबैक, सिर्फ 3999 रुपये में Galaxy Buds+ खरीदें
Samsung Galaxy S20 cashback offer: कंपनी की तरफ से यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है. इसके तहत इन दोनों हैंडसेट पर 6000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. कैशबैक का फायदा 31 मार्च 2020 तक लिया जा सकता है.
Samsung Galaxy S20 cashback offer: कोरियाई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपने पॉपुलर गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 और Samsung Galaxy S20+ पर कैशबैक ऑफर लेकर आई है. अब आप इन दोनों हैंडसेट को सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. कंपनी की तरफ से यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है. इसके तहत इन दोनों हैंडसेट पर 6000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. कैशबैक का फायदा 31 मार्च 2020 तक लिया जा सकता है.
कैसे मिलेगा कैशबैक
इस ऑफर में आपको 6000 रुपये तक कैशबैक पाने के लिए हैंडसेट की खरीदारी एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड (HDFC Bank credit and debit cards) से करना होगा. कंपनी ने खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए इस कैशबैक ऑफर की पेशकश की है.
गैलेक्सी एस20 की कीमतें
Galaxy S20 - 66999 रुपये
Galaxy S20+ - 73999 रुपये
Galaxy S20 Ultra- 92999 रुपये
ऑफर में है बहुत कुछ
सैमसंग के इस कैशबैक ऑफर में कस्टमर को Galaxy S20 और Galaxy S20+ खरीदने पर 5000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा. इतना ही नहीं जो कस्टमर इस स्मार्टफोन को खरीदने में रुचि रखेंगे उन्हें 31 मार्च तक सैमसंग के बड्स Galaxy Buds+ को सिर्फ 3999 रुपये में खरीदने का ऑफर दिया जाएगा. बता दें, इस Galaxy Buds+ की वास्तविक कीमत 11990 रुपये है.
Galaxy S20 सैमसंग का सबसे नए सीरीज का फ्लैगशिप प्रॉडक्ट्स है. इस हैंडसेट में कैमरे का खास एक्सपीरियंस होता है. सैमसंग ने भारत में एयरटेल, वोडाफोन समेतत दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के साथ कस्टमर्स को डबल डेटा बेनिफिट देने के लिए करार भी किया है. कंपनी के इस तीन ऑफर्स से कस्टमर्स को कुल मिलाकर 14000 रुपये तक की बचत हो सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सैमसंग इस ऑफर में Galaxy S20 और Galaxy S20+ को खरीदने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा दे रही है. इसमें आपको 9 महीने तक ईएमआई चुकाने की सुविधा मिलती है. यह ऑफर Galaxy S20 Ultra सहित तीनों रेंज के हैंडसेट पर मौजूद है.