भारत में जल्द ही स्मार्टफोन की नई रेंज लॉन्च होने जा रही है. सैमसंग और शाओमी स्मार्टफोन की नई रेंज ला रही है. दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'गैलेक्सी एस10' 8 मार्च को लॉन्च करने की घोषणा की है जबकि, Galaxy M30 को 27 फरवरी के दिन लॉन्च करने की तैयारी है. वहीं चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 (Redmi Note 7) को 28 फरवरी को दिल्ली में लॉन्च करने जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैलेक्सी एस10

बात पहले सैमसंग के गैलेक्सी एस10 की. यह स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग की अमेरिकी वेबसाइट ने प्रीमियम फोन के प्री-ऑर्डर पेज को खोल दिया है, जिसे सैन फ्रांसिस्को में 20 फरवरी को 'अनपैक्ड' कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा.

समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में सैमसंग पिछले रिलीज हुए डिवाइस को अपग्रेड करने पर 'गैलेक्सी एस10' में 550 डॉलर की छूट देगी. 

कोरियाई बाजार में 'गैलेक्स एस10' 8 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, जिन्होंने इस स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर किया है, उन्हें आधिकारिक रिलीज से चार दिन पहले ही यह फोन प्राप्त हो जाएगा. सैमसंग इसके साथ ही बड़े स्क्रीन के साथ गैलेक्सी 'एस10 प्लस' और किफायती मॉडल 'गैलेक्सी एस10 लाइट' भी लांच करेगी. 

Samsung Galaxy M30

सैमसंग ने Galaxy M Serise के दो स्मार्टफोन-Samsung Galaxy M10, Samsung Galaxy M20 को जनवरी महीने में ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है. 27 फरवरी को Samsung Galaxy M30 को लॉन्च किया जाएगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (तीन कैमरे वाला फोन) इस फोन में  Exynos 7904 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी लगी होगी. इसकी कीमत 14900 रुपये के आसपास होगी. 

M20 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है. 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है. M10 के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है जबकि M10 के 2GB+16GB वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है.

Redmi Note 7

शाओमी अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 7 को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुकी है. अब इसे 28 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसके फीचर की बात करें तो नोट 7 में 6.3 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है. Qualcomm स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट हैं. डुअल रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल है और 5 मेगापिक्सल है. सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल है. उम्मीद की जा रही है कि 3GB RAM + 32GB वेरिएंट की कीमत करीब 10300, 4GB RAM + 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 12400 और 6GB RAM + 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 14500 रुपये के आसपास हो सकती है.