अब सिल्वर कलर में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 9, कंपनी दे रही है यह ऑफर
नया वर्जन एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक. के वी40 थिनक्यू को प्रतिस्पर्धा देने के लिए उतारा जा रहा है, जिसे इसी हफ्ते लांच किया जा रहा है.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी गैलेक्सी नोट 9 के सिल्वर कलर वेरिएंट की बिक्री शुरू करने जा रही है, बिक्री इसी हफ्ते शुरू की जा सकती है. यह फोन ब्लू, ब्लैक, पर्पल और कॉपर वेरिएंट में पहले से ही उपलब्ध है. सैमसंग ने नए वेरिएंट के दक्षिण कोरियाई बाजार में रिलीज करने के तारीख की अभी तक घोषणा नहीं की है.
उद्योग पर नजर रखनेवालों का कहना है कि नया वर्जन एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक. के वी40 थिनक्यू को प्रतिस्पर्धा देने के लिए उतारा जा रहा है, जिसे इसी हफ्ते लांच किया जा रहा है. इसके अलावा यह फोन एप्पल के नवीनतम आईफोन्स को भी टक्कर देगा.
दक्षिण कोरिया में सैमसंग ने एक विशेष कार्यक्रम लांच किया है, जिसके तहत कंपनी पुराने गैलेक्सी स्मार्टफोन को गैलेक्सी नोट 9 के बदले खरीदेगी. इसके तहत पुराने फोन को ऑपरेशनल होना चाहिए, उसके बदलने नए गैलेक्सी नोट 9 के मूल्य में छूट दी जा रही है.
भारत में गैलेक्सी नोट 9 को नौ अगस्त को लॉन्च किया गया था. ब्लू वेरिएंट Note 9 के साथ यलो एस पेन दिया गया है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है.
Galaxy Note 9 में 4,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 पाउंड्स यानी करीब 79,900 रुपये है और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 पाउंड्स यानी करीब 97,650 रुपये है.