Samsung Galaxy M33 5G Review: सैमसंग गैलेक्सी एम33 5G स्मार्टफोन एक ऐसा 5जी फोन है, जो कीमत के मुकाबले अपने ग्राहकों को फोन के साथ डेटा केबल तो ऑफर करता है, लेकिन बिना एडेप्टर के. एडेप्टर आपको खुद खरीदना होगा. फोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपए है, जिनका बजट 20,000 रुपए से अंदर है उनके लिए ये फोन बेहतर है. ये सैमसंग कंपनी के Exynos 1280 चिपसेट के साथ आते हैं. कंपनी ने अपने बाकि के M Series के फोन की तरह ही इसमें भी 6,000mAh बैटरी दी है. लेकिन क्या आपको इस फोन को खरीदना चाहिए. चलिए जानते हैं इस फोन के रिव्यू में. 

Samsung Galaxy M33 5G फोन की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Galaxy M33 5G को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसका पहला वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज का है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज का है, जिसकी कीमत 19499 रुपये है. 

Samsung Galaxy M33 5G फोन की स्पेसिफिकेशंस

Galaxy M33 5G में 6.6-inch FHD+ display दिया है, जो 120Hz refresh rate के साथ आता है. इसमें 5nm octa-core Exynos processor दिया गया है. वहीं इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का पहला कैमरा 50MP का है, वहीं दूसरा कैमरा 5MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जबकि तीसरा बैक कैमरा 2MP के macro lens के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6000mAh बैटरी भी दी गई है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Samsung Galaxy M33 5G  में क्या है खास?

  • M-Series के हिसाब से देखें, तो इसकी डिजाइन काफी स्टैंडर्ड है, जिसमें 6,000 mAh बैटरी दी हुई है. 
  • इसमें पॉवर बटन के फंक्शन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जो काफी अच्छा काम करता है.
  • इसमें हैडफोन जैक उपलब्ध है.
  • और तो और, इस फोन में 5G को सपोर्ट करने के लिए 12 बैंड्स दिए गए हैं.
  • इसमें 1TB सपोर्ट के लिए microSD स्लॉट के साथ Dual-SIM ऑप्शन दिया गया है.
  • Android 12 के साथ ये One UI 4 पर काम करेगा. 
  • सैमसंग के दोनों RAM वेरिएंट्स में 128GB का स्टोरेज दिया गया है, जो हमेशा की तरह काफी अच्छा है.

बैटरी की न करें चिंता!

अब बात करते हैं फोन में शामिल सबसे खास बैटरी के बारे में. फोन में 6,000 mAh बैटरी दी गई है, जो आसानी से दो दिन तक दौड़ेगी. फोन को इस्तेमाल करने के बाद भी आपको 1 दिन और उसके अगले दिन फोन को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आपके परिवार या फ्रैंड्स ग्रुप में कोई फोन्स ज्यादा चार्ज नहीं कर पाते हैं, तो वो ये फोन खरीद सकते हैं.

रिफ्रेश रेट कराएगा यूजर्स को 'हेप्पी'

इस फोन में  6.6-inch FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz refresh rate के साथ आती है. जरूरत के हिसाब से सैमसंग ने इसमें एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया है. यानी की आप अपनी जरूरत के हिसाब से रिफ्रेश रेट बदल सकते हैं. 120Hz रिफ्रेश रेट आप सेटिंग्स में जाकर भी एडजेस्ट कर सकते हैं. खास बात ये कि एडेप्टिव रिफ्रेश रेट यूजर्स को खुश रखेगा.

कई यूजर्स के हिसाब से इसकी डिस्प्ले काफी बेहतरीन है. जैसे की अगर आप दोपहर में सूरज के सामने इसे इस्तेमाल करते हैं या फिर आप इसे YouTube, Netflix जैसे तमाम प्लेटफॉर्म को देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं. ये काफी अच्छा काम करेगा.

कैमरा कैसा करता है काम?

Galaxy M33 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50MP कैमरा देता है, जिसमें 2MP मेक्रो, 2MP डेप्थ और 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा भी उपलब्ध है. अगर हम बाकि के फोन्स के कैमरा की तुलना Galaxy M33 5G के मैन कैमरे के साथ करें, तो ये काफी अच्छा काम कर रहा है. इस फोन से ली हुई पिकचर्स काफी हटकर लगीं.