48MP कैमरा वाला Samsung Galaxy M30s स्मार्टफोन सितंबर में होगा लॉन्च, बैटरी होगी पावरफुल
Samsung: अपने ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव गैलेक्सी एम सीरीज की सफलता की लहर पर सवार होकर सैमसंग इंडिया भारतीय बाजार में सितंबर के बीच में गैलेक्सी एम30एस लॉन्च करेगी.
कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग भारत में स्मार्टफोन मार्केट पर फिर से कस्मटर को नए प्रॉडक्ट के दम पर अपनी तरफ खींचने में जुट गई है. इसी क्रम में अपने ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव गैलेक्सी एम सीरीज की सफलता की लहर पर सवार होकर सैमसंग इंडिया भारतीय बाजार में सितंबर के बीच में गैलेक्सी एम30एस लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा.
स्मार्टफोन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गैलेक्सी एम30एस नए एक्सीनोस प्रोसेसर से लैस है, जोकि अब तक लॉन्च किए गए गैलेक्सी डिवाइसों में नहीं था. सूत्रों ने कहा कि गैलेक्सी एम30एस में एक शक्तिशाली ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा, जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस होगा. कंपनी के सभी कॉम्पिटीटर्स के लेटेस्ट डिवाइसेज- शाओमी के20 प्रो, मी ए3 और रियलमी 5 प्रो 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा सिस्टम से लैस हैं.
(रॉयटर्स)
सूत्रों ने बताया, "नए गैलेक्सी एम30एस में सैमसंग बेहद शक्तिशाली बैटरी लगाएगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा." साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप (आईआईजी) के प्रमुख प्रभु राम ने कहा, "भारतीय स्मार्टफोन बाजार में किफायती स्मार्टफोन्स (7,000 से 25,000 रुपये) का बाजार सबसे तेजी से बढ़ रहा है. स्मार्टफोन कंपनियां नई-नई पेशकश के साथ एंट्री लेवल का फोन खरीदने वालों को किफायती और प्रीमियम सेगमेंट (25,000 रुपये से ज्यादा) का स्मार्टफोन खरीदने के लिए लुभा रही हैं."