कोरियाई मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M30 को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. भारतीय बाजार में सैमसंग को चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी से सीधे टक्कर मिल रही है. कंपनी की योजना है कि भारत में फिर से अपनी बादशाहत को स्थापित किया जाए. आपको बता दें सैमसंग ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 को पेश किया था. भारत में बीते कुछ समय से मोबाइल बाजार में अचानक से तेज बदलाव देखने को मिले हैं. सैमसंग के सामने बाकी मोबाइल कंपनियों जैसे आसुस और रियलमी ने चुनौती खड़ी कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Galaxy M30 के फीचर्स लीक होने की खबर

सैमसंग के इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन किस तारीख को बाजार आएगा, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन इस फोन के फीचर्स के लीक होने की खबरें आ रही हैं. लीक हुई खबरों के मुताबिक, Galaxy M30 में 6.38 इंच का इंफीनिटी V AMOLED display हो सकता है. इसका रिजॉल्यूशन 2220×1080 pixels का होगा. स्मार्टफोन में 2.5D कर्व टैंपर्ड ग्लास भी हो सकता है. साथ ही इसमें 6जीबी रैम तक का ऑप्शन दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी. 

 

 

धांसू बैटरी लगी होगी

बीजीआरडॉटइन की खबर के मुताबिक फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. इसके बैक में 13MP+5MP+5MP का कैमरा सेटअप हो सकता है. फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा लगा हो सकता है. स्मार्टफोन में Exynos 7904 chipset दिया जा सकता है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. कनेक्विटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटुथ, 4G और VoLTE होंगे. सबसे दमदार बात बैटरी को लेकर है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी लगी होगी और यह क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगी.