कोरियाई स्मार्टफोन (Smartphone) बनाने वाली कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपने दो स्मार्टफोन Galaxy M21 और Galaxy A50s की कीमत भारत में घटा दी है. कंपनी ने Galaxy M21 को मार्च में लॉन्च किया था. इसी तरह, A50s स्मार्टफोन को कंपनी ने सितंबर 2019 में भारत में पेश किया था. जीएसएमएरिना की खबर के मुताबिक, कीमत घटने के बाद Samsung Galaxy M21 के 4GB RAM हैंडसेट की कीमत 13,199 रुपये और 6GB RAM हैंडसेट की कीमत घटकर 15499 रुपये हो गई है. इसी तरह, A50s स्मार्टफोन में 4GB RAM हैंडसेट की नई कीमत 18599 रुपये और 6GB RAM हैंडसेट की नई कीमत 20561 रुपये हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले थी इतनी कीमत

स्मार्टफोन पर सरकार की तरफ से जीएसटी बढ़ने के बाद हाल ही में Galaxy M21 के 4GB RAM हैंडसेट की कीमत 14,222 रुपये और 6GB RAM हैंडसेट की कीमत घटकर 16,499 रुपये हो गई थी. जबकि मार्च में लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत क्रमश: 12,999 और 14,999 रुपये थी.

इसी तरह, A50s स्मार्टफोन की जीएसटी बढ़ने के बाद 4GB RAM हैंडसेट की कीमत 21,070 रुपये और 6GB RAM हैंडसेट की कीमत 26,900 रुपये हो गई थी. कंपनी ने दोनों वेरिएंट में स्मार्टफोन को सितंबर 2019 में क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये पर लॉन्च किया था. A50s स्मार्टफोन की कीमत में पहले भी कटौती की जा चुकी है.

 

Zee Business Live TV

सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर Galaxy M21 और Galaxy A50s की कीमत टीज की हुई है. खबर के मुताबिक, इसमें नई कीमत भी दी हुई है. लेकिन फ्लिपकार्ट और अमेजन पर अभी यह अपडेट होना बाकी है. आप इन स्मार्टफोन को 4 मई 2020 से खरीद सकेंगे, क्योंकि भारत सरकार ने इसी तारीख से ई-कॉमर्स कंपनियों को कोरोनावायरस से जारी लॉकडाउन के बीच गैर-जरूरी सामानों की डिलीवरी सिर्फ ऑरेंज और ग्रीन जोन में करने की छूट दी है.