सारी कमियों को दूर करते हुए दुनिया का पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. फिलहाल ये कोरिया में ही मिलेगा. इसके बाद, फ्रांस, सिंगापुर जर्मनी, यूके और अमेरिका में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, कंपनी की ओर से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. सबसे पहले इस फोन को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था, लेकिन डिस्प्ले में खराबी के चलते इसे रोक दिया गया था. उन सभी दिक्कतों को दूर कर छह महीने बाद इसे फिर से पेश किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फोन में 7.3 इंच का इन्फिनिटी-वी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है जो मुड़ जाता है. मुड़ने के बाद फेस कवर 4.6 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले का है. इस फोन में कई कैमरे लगे हैं. फोल्ड में पीछे की ओर 16, 12 और 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे लगे हैं. कवर पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा अंदर वाले फ्लेक्सीबल स्क्रीन में 10 मेगापिक्स्ल और 8 मेगापिक्स्ल का डुअल कैमरा सेट अप है. 

(फोटो साभार - सैमसंग)

इस फोन में एक साथ तीन ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है जो अपने आप में एक अलग अनुभव होगा. यह फोन 12 जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है. यह फोन 5जी रेडी ऑप्शन के साथ आएगा. इसमें 4135 एमएएच की बैटरी होगी और एलटीई मॉडल में 4275 एमएएच की बैटरी होगी.  

बात अगर इसकी कीमत की करें तो इसके लिए आपको लोन लेना पड़ सकता है. गैलेक्सी फोल्ड की शुरुआती कीमत 1980 डॉलर है. यानी भारतीय मुद्रा में देखें तो यह रकम करीब 1.40 लाख रुपये है. इसकी कीमत आईफोन एक्स से करीब दोगुना है. भारत में इस शानदार फोन के लॉन्च होने तक आपको इंतजार ही करना होगा.