दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने सैन फ्रांसिस्को में अपने विशेष इवेंट  “Unpacked” में अपनी Galaxy S10 सीरीज को पेश कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज में Galaxy S10, Galaxy S10e और Galaxy S10+ को लॉन्च किया. सैमसंग ने Galaxy S सीरीज की 10वीं एनिवर्सरी पर अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold को पेश किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग के फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन की इतनी है कीमत

Samsung Galaxy Fold में दो डिस्प्ले हैं. एक बाहर की साइड पर और एक अंदर की साइड में. इसे मोड़ देने पर यह स्मार्टफोन की तरह काम करता है और अनफोल्ड होने पर यह एक टैबलेट की तरह दिखता है. Galaxy Fold कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसे कंपनी ने $1,980 (लगभग 1,40,650 रुपये) में पेश किया है. यह फोल्डेबल फोन 26 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा.

Samsung Galaxy Fold के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Fold में डुअल डिस्प्ले है. इसके बाहर की तरफ 4.6-inch HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्‍पेक्‍ट रेशियो 21:9 है. दूसरा डिस्प्ले 7.3-inch QXGA+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले है जिसका आस्‍पेक्‍ट रेशियो 4.2:3 है. सैमसंग ने इसे Infinity Flex डिस्प्ले नाम दिया है. फोन में 7nm Qualcomm Snapdragon 855 octa-core SoC के साथ 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है. इसकी इंटरनल स्‍टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए नहीं बढ़ा सकते क्‍योंकि इसका ऑप्‍शन ही नहीं दिया गया है.

Samsung Galaxy Fold का कैमरा

Samsung Galaxy Fold में फोटोग्राफी के लिए कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. सबसे पहले फोल्डेड फोन में आपको 10MP का सेल्फी कैमरा बाहर  मिलता है. इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप (12MP+12MP+16MP) मिलता है. अनफोल्डेड स्मार्टफोन में आपको अंदर दो कैमरा मिलते हैं. पहला सेंसर 10MP का और दूसरा सेंसर 8MP का है. इस फोन में दो बैटरी है जिसकी कंबाइन कैपेसिटी 4,380 mAh है.

वायरलेस चार्जिंग का भी है फीचर

इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों का फीचर है. फोन One UI skin पर चलता है जो एंड्रॉयड पाई ओएस पर आधारित है. सैमसंग ने इसमें मल्टी विंडो मोड दिए हैं जिसके चलते आप इनर स्क्रीन पर तीन ऐप एक साथ चला सकते हैं.