सैमसंग (Samsung) ने पिछले महीने ही दुनिया के सामने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Fold लॉन्च किया है. भारत में यह 1.65 लाख रुपये कीमत पर उपलब्ध है. भारत में भी यह पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड एक महंगा फोन है. इस फोन को अगर आप खरीदने की तैयारी में हैं तो आप इससे पहले इससे जुड़ी बातों पर एक बार जरूर गौर कर लें. चूकि यह काफी मंहगा फोन है तो जाहिर है यह बेहद लिमिटेड कस्टमर्स के लिए है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि कंपनी ने कहा है कि उसने पहले सेल में 1600 Galaxy Fold स्मार्टफोन बेचे हैं. यानी इस महंगे फोन का भी मार्केट है. अगर आपने किसी तरह इस फोन को खरीद भी लिया तो जान लीजिए आपको इसे काफी सहेज कर भी रखना पड़ेगा यानी इसे एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होगी. इसमें बेहद नई टेक्नोलॉजी के साथ दो स्क्रीन हैं. फोन का वजन भी 276 ग्राम है. यानी फोन का वजन भी दूसरे फोन से ज्यादा है. ये सब ऐसी चीजें हैं जिन्हें खरीदारी से पहले जान लेना जरूरी है.

डिजाइन और डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के डिजाइन की बात करें तो निश्चित तौर पर यह काफी आकर्षक है. इसका डिजाइन बाकी सभी स्मार्टफोन से अलग है. इसमें दो स्क्रीन हैं. एक है 7.3 इंच इनिफिनिटी और दूसरा 4.6 इंच HD+ Super AMOLED डिस्प्ले. जब आप इस फोन को 4.6 इंच डिस्प्ले के साथ अनफोल्ड करते हैं तो आपको कोई टैबलेट अनफोल्ड करने जैसा एक्सपीरियंस होता है. इस फोन का जब आप फोल्ड करते हैं या अनफोल्ड करते हैं तो आपको बेहद सावधानी के साथ-साथ थोड़ा जोर लगाना होता है. 

फोन की बिल्ड क्वालिटी काफी बेहतर है. यह आपको ठीक सैमसंग के 'S' और 'Note' जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन वाला लुक देता है. इस फोन में एक बात काफी अच्छी है कि जब आप इस फोन को अनफोल्ड करेंगे तो आपको दोनों डिस्प्ले के बीच क्रीज नजर नहीं आएगी. हां, जब इसे यूज करेंगे तो आपको इसका एहसास होगा. दूसरे पैनल की बात करें तो आपको इसमें वॉल्यूम बटन, पावर बटन और फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेंगे.  

(जी बिजनेस)

कवर स्क्रीन काफी छोटी है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर कॉलिंग, टेक्सटिंग और ईमेल भेजने के लिए किया जाता है. इस फोन में कुल छह कैमरे लगे हैं. बैक पैनल में तीन, एक ऊपर की तरफ और दो कैमरे बड़े स्क्रीन के टॉप में लगे हैं. हां, इसमें डिजाइन के मामले में कुछ सुधार किये जा सकते हैं. जैसे डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा की पोजिशनिंग ठीक की जा सकती है जो मुख्य डिस्प्ले को फ्लैट नहीं बनाता है. इससे आपके गेमिंग और स्ट्रीमिंग पर असर हो सकता है. 

परफॉर्मेंस और कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को कंपनी भारत में फिलहाल 7nm octa-core Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है. यह फोन 12GB RAM और 512GB UFS 3.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. इस फोन में एक स्क्रीन पर यूज कर रहे ऐप को दूसरे स्क्रीन पर आसानी से मूव करा सकते हैं. इस फोन में गेमिंग के दौरान कोई परेशानी नहीं दिखी. खास बात यह है कि इसमें अलग-अलग स्क्रीन के लिए बैटरी लगी है. दोनों मिलाकर यह 4380mAh की बैटरी है. एक बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो दूसरी खुद ही दूसरी स्क्रीन को पावर देती है. यह वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ USB Type-C फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

स्मार्टफोन में बैक में ट्रिपल कैमरा 16MP+12MP+12MP सेटअप है. इस फोन के फ्रंट फेस में डुअल कैमरा 10MP+8MP सेट अप है. इसमें एक और 10MP का भी कैमरा है. इस फोन में फोटो शानदार आते हैं. इसमें फोटो काफी हद तक नेचुरल कलर में आते हैं.

आखिर में सवाल उठता है कि क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? कंपनी ने इसकी कीमत को जस्टिफाई करने के लिए बॉक्स में Samsung Galaxy Buds भी दिए हैं. निश्चित तौर पर आप इसे खरीद सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि यह एक बेहद नाजुक फोन भी है, जिसका आपको खास ख्याल रखना होगा.