सैमसंग का 64MP कैमरा वाला ये स्मार्टफोन आज से मिलना शुरू, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
SAMSUNG: यह स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में उपलब्ध होंगे. इसे सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर भी खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन Prism Crush Red, Prism Crush Black और Prism Crush White रंगों में उपलब्ध है.
कोरियाई मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने आज से भारत में अपने नए स्मार्टफोन SAMSUNG Galaxy A70s की बिक्री शुरू कर दी है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा है. कंपनी ने इसे शुक्रवार को लॉन्च किया था. कहा जा रहा है कि यह फोन गैलेक्सी ए70 का अपडेटेड वर्जन है. इसकी 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28999 रुपये है. इसी तरह, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 30999 रुपये है.
Galaxy A70s स्पेसिफिकेशंस
- इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का bezel-less डिस्प्ले है
- यह Android v9.0 (Pie) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है
- 25 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ इसमें 4500एमएएच की बैटरी लगी है
- इसमें Qualcomm Snapdragon 675 Octa core प्रोसेसर है
- रैम 6जीबी है और इंटरनल स्टोरेज है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
- कैमरा ट्रिपल रीयर कैमरा 64MP + 8MP + 5MP सेट अप है
- सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा है
- इसमें ऑनस्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर लगा है. साथ ही फेस अनलॉक सिस्टम भी है.
(सैमसंग)
यह स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में उपलब्ध होंगे. इसे सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर भी खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन Prism Crush Red, Prism Crush Black और Prism Crush White रंगों में उपलब्ध है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 64 मेगापिक्सल कैमरा मार्केट में कॉम्पिटिशन तेज होती दिख रही है. हाल में रीयलमी ने भी 64 मेगापिक्सल का स्मार्टफोन realme XT को लॉन्च किया है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में ऐसे और फोन लॉन्च हो सकते हैं.