जबरदस्त डील! बेहद सस्ते में मिल रहे हैं Samsung Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन, कैशबैक के साथ ये ऑफर्स भी मिलेंगे
Samsung Galaxy A Series discount offer: अगर आप सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए सैमसंग खास ऑफर्स लेकर आई है. इन सीरीज पर आप कैशबैश ऑफर पा सकते हैं.
Samsung Galaxy A Series discount offer: फेस्टिव सीजन के आते ही सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन्स पर भारी छूट देती हैं. इनमें से एक सैमसंग, जिसने अपने तीन मॉडल्स पर यानी Galaxy A सीरीज पर ऑकर्ष ऑफर्स अनाउंस किए हैं. कस्टमर्स को पसंदीदा गैलेक्स A सीरीज के स्मार्टफोन्स पर खरीदते समय कैशबैक और ऑफर का फायदा मिलेगा, जिसके बाद फोन की कीमत आधी हो जाएगी. इसके साथ ही कंपनी अपने Buds 2 पर भी ऑफर पेश कर रही है. इन सभी डिवाइसेस को आप कंपनी के रीटेल स्टोर या फिर ऑनलाइन ऑप्शन से खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy A73 5G
फेस्टीवल ऑफर के तहत Samsung Galaxy A73 पर आपको 3,000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. इसकी कीमत 41,999 रुपए, जिसे आप डिस्काउंट के बाद सस्ते में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही गैलेक्सी A73 5G को खरीदने वाले ग्राहक 11,999 रुपये की कीमत वाले गैलेक्सी बड्स 2 को सिर्फ 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं. (Saste smartphone) इसमें आपको फीचर्स के तौर पर 108 MP का मेन बैक कैमरा मिलता है. साथ ही Super AMOLED+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस का फीचर भी दिया है जिसकी वजह से ये फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है.
Samsung Galaxy A53 5G और Galaxy A33 5G
Samsung Galaxy A53 5G की कीमत 31,999 और Galaxy A33 5G की कीमत 24,499 रुपए है. (Cheap smartphones) इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर कंपनी ऑफर दे रही है. गैलेक्सी ए53 और गैलेक्सी ए33 को आप 4,000 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे. अब बात करते हैं, इनके फीचर्स के बारे में. ये दोनों ही स्मार्टफोन 48MP कैमरा के साथ आते हैं. इसमें सुपर एमोल्ड डिस्प्ले, पॉवरफुल प्रोसेसर, वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Samsung Galaxy A23
सैमसंग गैलेक्सी ए23 की कीमत 17,499 रुपए है, लेकिन इसे आप 2,000 रुपए के इंस्टेंट कैशबैक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. (Smartphones under 20000) फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 50MP का मैन कैमरा मिलेगा, साथ ही 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. ये क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोससर और रैम प्लस जैसे शानदार फीचर्स से लैस है.