Samsung Galaxy A इवेंट कन्फर्म, मिड रेंज, 108MP कैमरा के साथ लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन्स
Samsung Galaxy A Event 2022: ऐसी चर्चा है कि कंपनी इस इवेंट में तीन स्मार्टफोन Galaxy A33, Galaxy A53 और Galaxy A73 लॉन्च कर सकती है. बीते कुछ समय से इन डिवाइसेस से जुड़ी कुछ लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं.
Samsung Galaxy A Event 2022: सैमसंग अपना गैलेक्सी ए इवेंट 2022 आयोजित करने जा रहा है. कंपनी ने रविवार यानी की 13 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इसकी डेट कन्फर्म कर दी है. ये इवेंट 17 मार्च को होने वाला है, जिसे यूजर्स Samsung.com पर Live देख सकते हैं. इससे पहले कंपनी ने अपना अनपैक्ड इवेंट आयोजित किया था, जिसमें 3 स्मार्टफोन्स पेश किए गए थे. अब यूजर्स को कंपनी की नई सीरीज के स्मार्टफोन्स देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन से स्मार्टफोन्स दे सकते हैं दस्तक.
कहां देखें Samsung Galaxy A Event
Samsung Galaxy A इवेंट 17 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत सोमवार को इंडियन टाइम के मुताबिक शाम 7.30 बजे होगी. इसकी लाइवस्ट्रीमिंग आप कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल और Samsung Newsroom पर देख सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने इवेंट से जुड़ी ज्यादा जानकारी ऑफिशियल साझा नहीं की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन स्मार्टफोन्स की हो सकती है एंट्री
कंपनी अपने गैलेक्सी ए इवेंट में मिड रेंज और बजट वाले स्मार्टफोन्स पेश करने जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक ऑफिशियली नहीं बताया कि वो कौन-कौन सी डिवाइसेस लॉन्च कर सकती है. लेकिन ऐसी चर्चा है कि कंपनी इस इवेंट में तीन स्मार्टफोन Galaxy A33, Galaxy A53 और Galaxy A73 लॉन्च कर सकती है. बीते कुछ समय से इन डिवाइसेस से जुड़ी कुछ लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं.
Samsung Galaxy A53 5G और Galaxy A73 5G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी स्मार्टफोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो ये स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड OneUI 4 के साथ पेश किया जा सकता है. फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है. परफोर्मेंस के तौर पर इस फोन में Exynos 1200 प्रोसेसर उपलब्ध कराया जा सकता है. साथ ही इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का वाइंड एंगल लेंस और 5MP वाला डेप्थ सेंसर भी मिल सकता है. बैटरी की बात करें, तो वो इसमें 5,000mAh हो सकती है, जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी.
कुछ समय पहले Samsung Galaxy A73 5G फोन Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्ज़न होगा. इसमें 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है. साथ ही इस फोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. सैमसंग गैलेक्सी ए73 5जी फोन में 108MP का दमदार प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. साथ में सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है.