दिन शुरू होने से पहले आ गई खुशखबरी! Samsung ने Unpacked इवेंट की कर दी डेट अनाउंस- जानें कब-क्या होगा लॉन्च
Samsung galaxy Unpacked 2024: इस इवेंट में कंपनी हर साल ही तरह नए-नए डिवाइसेस लॉन्च करती है, जिसमें Z Flip 6 और Z Fold 6 से पर्दा उठने वाला है. जानिए कब, कहां देखें इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग.
Samsung के Unpacked इवेंट का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस इवेंट में कंपनी हर साल ही तरह नए-नए डिवाइसेस लॉन्च करती है. पिछले साल कंपनी ने मार्केट में Z Flip 5 और Z Fold 5 लॉन्च किया था. लेकिन अब कंपनी के X पर किए गए पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि इस बार के इवेंट में कंपनी Z Flip 6 और Z Fold 6 से पर्दा उठाने वाली है. ऐसी चर्चा है कि इस बार के फोल्डेबल डिवाइस में AI को जोड़ा जाएगा, जिसमें तमाम AI फीचर्स होंगे. वहीं इसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं क्या होगा खास?
सैमसंग ने अपने पॉपुलर इलेंट गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है. यह इवेंट हर साल की तरह इस बार भी नए अपडेट्स और लॉन्च के साथ एंट्री लोगा. इस बार सैमसंग अपने मार्केट में मौजूद फोल्डेबल फोन्स के सक्सेसर के साथ एंट्री लेने जा रहा है, जो कि हैं- Z Flip 6 और Z Fold 6. वहीं Galaxy Ring, Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है. बता दें, कंपनी ने इस अपकमिंग इवेंट की डेट माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर पोस्ट कर दी है.
आ रहे हैं सैमसंग के मचअवेटेज फोल्डेबल फोन्स
कंपनी ने X पर Samsung Mobile हैंडल से फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, #GalaxyAI का नया ऐरा Unfolds आ रहा है. #SamsungUnpacked Livestream पर अपडेट्स के लिए बने रहें.
इवेंट की तारीख और समय
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन 10 जुलाई 2024 को किया जाएगा. यह इवेंट वर्चुअल होगा और इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इवेंट का टाइम फिलहाल रिवील नहीं हुआ है.
क्या होगा खास इस इवेंट में खास?
1. Samsung Galaxy Z Flip 6
Z Flip 6 सैमसंग का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जो पहले के मुकाबले और भी बेहतर फीचर्स और अपडेट्स के साथ आएगा. इस फोन में बड़ी डिस्प्ले, फास्ट प्रोसेसर और बेहतर कैमरा क्वालिटी की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा, बैटरी लाइफ और ड्यूरेबिलिटी में भी सुधार की संभावना है. साथ ही कंपनी इसमें AI फीचर्स जोड़ेगी. Galaxy Z Flip 6 को कंपनी पिंक, नेवी, सिल्वर शैडो, पीच, वॉइट और क्राफ्टेड ब्लैक कलर में लॉन्च कर सकती है.
Z Fold 6 सैमसंग का सबसे प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन है. यह फोन एक टैबलेट और स्मार्टफोन के संयोजन के रूप में काम करता है. Z Fold 6 में बेहतर मल्टीटास्किंग स्पेशिएलिटी, हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और दमदार कैमरा सेटअप की उम्मीद की जा रही है. साथ ही, इसमें 5G कनेक्टिविटी और अन्य स्मार्ट फीचर्स भी शामिल होंगे. इसमें AI फीचर्स भी जोड़े जाएंगे. स्मार्टफोन ब्लू, मिंट, यलो, सिल्वर शैडो, वॉइट और क्राफ्टेड ब्लैक कलर में लॉन्च होगा.
स्मार्टवॉच और रिंग आने की उम्मीद
इस इवेंट में सैमसंग के बाकि प्रोडक्ट्स और अपडेट्स के आने की उम्मीद है, जिनमें स्मार्टवॉच, रिंग शामिल हैं. कंपनी Samsung Galaxy Watch Ultra लॉन्च कर सकती है, जिसका सीधा मुकाबला Apple Watch Ultra 2 से होगा. इसमें स्कॉयर-सर्कुलर डिजाइन देखने को मिलेगा. वॉच में 1.5-inch का डायमीटर वाला डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा कंपनी अपनी पहली Ring भी लॉन्च कर सकती है, जो कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आएगी.
कैसे देखें लाइव इवेंट?
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को आप सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, सैमसंग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इवेंट की अपडेट्स शेयर करेगा.