Samsung Beta update for web users: Samsung ने अपने वेब यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है. अब'सैमसंग इंटरनेट' ब्राउजर पर आपको कई सारी सुविधाएं मिलेंगी. सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, तीन नई प्रोपर्टी एप्लिकेशन की युटिलिटी में सुधार करेंगी.

इन फीचर्स का कर सकेंगे इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये फीचर्स यूजर्स को बुकमार्क बार, टैब बार और URL Bar तक आसानी से पहुंचने की परमीशन देते हैं. नया सैमसंग इंटरनेट बीटा (संस्करण 21.0.0.25) यूजर्स को स्क्रीन के नीचे बुकमार्क बार और टैब बार इस्तेमाल करने की परमीशन देता है.

एप्लीकेशन के नीचे URL कर सकते हैं अटैच

इंटरनेट बीटा के नए अपडेट के साथ, यूजर्स टेबलेट पर अपने एप्लीकेशन के नीचे यूआरएल बार भी अटैच कर सकते हैं. पहले यह केवल स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध था.

ब्राउजिंग और होगी सेफ और आसान

पिछले साल दिसंबर में, टेक दिग्गज ने एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए अपने वेब ब्राउजर के बीटा वर्जन के लिए एक अपडेट जारी किया था, जिसमें यूजर्स के लिए ब्राउजिंग को और ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाने के लिए नए फीचर्स शामिल थे. पहला फीचर यूजर्स को ब्राउजर में बुकमार्क फोल्डर और टैब ग्रुप ढूंढने की क्षमता प्रदान करता है. दूसरी ओर, दूसरा फीचर यूजर्स एक स्पेसिफाइड टाइमलाइन के अंदर अपनी ब्राउजि़ंग हिस्ट्री को हटाने की परमीशन देता है. 

क्या है सैमसंग इंटरनेट 

सैमसंग इंटरनेट एंड्रॉयड यूजर्स के फोन और टैबलेट के लिए एक सिम्पल, फास्ट और सुविधाजनक वेब ब्राइजर है. इसमें यूजर्स Secret Mode, Biometric Web Login और Contents Blocker जैसे फीचर्स की सेफ्ली वेब ब्राउजिंग कर पाते हैं. बता दें, इसमें वीडियो सहायक, डार्क मोड, कस्टमाइज़ मेनू, ट्रांसलेटर जैसे एक्सटेंशन और गुप्त मोड

सैमसंग इंटरनेट आपके लिए Video Assistant, Dark Mode, Customize Menu, Translator और Incognito Mode जैसे एक्सटेंशन के साथ आता है. इसमें स्मार्ट एंटी-ट्रैकिंग और स्मार्ट सुरक्षा के साथ आपकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जाता है. बुकमार्क फोल्डर और टैब समूह अब लागू मेनू में ढूंढे जा सकते हैं.

साल 2016 में हुआ था ऐप लॉन्च

सैमसंग अपने स्मार्टफोन पर बढ़ते ऐड्स को ब्लॉक करने की लड़ाई को लेकर काफी चर्चाओं में रहा था. इसे खत्म करने के लिए सैमसंग गूगल प्ले स्टोर पर अपने ब्राउजर ऐप को पेश किया था. ये ऐप ऐड्स को ब्लॉक करने में आपकी हेल्प करता है. 

पहले इन डिवाइस के लिए करता था काम

सैमसंग इंटरनेट 4.0 पहले सैमसंग के सिर्फ उन्हीं गैलेक्सी डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता था जो मार्शमैलो या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते थे. लेकिन अब किसी भी सैमसंग के गैलेक्सी डिवाइस पर ये डाउनलोड किया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें