अब Learnflix ऐप के जरिए पढ़ाई हुई और भी आसान, आसानी से सीखें मैंथ्स और साइंस
भारत की सबसे पुरानी एजुकेशनल कंटेट कंपनी S Chand भी अब ऑनलाइन एजुकेशन सेगमेंट में उतर गई है. कंपनी ने हाल ही में अपना लर्निग ऐप Learnflix लॉन्च किया है.
भारत की सबसे पुरानी एजुकेशनल कंटेट कंपनी S Chand भी अब ऑनलाइन एजुकेशन सेगमेंट में उतर गई है. कंपनी ने हाल ही में अपना लर्निग ऐप Learnflix लॉन्च किया है. इस ऐप में CBSE और ICSE बोर्ड के क्लास 6 से लेकर 10वीं तक के मैथ्स और साइंस के बारे में पूरी जानकारी होगी.
Learnflix ऐप को एक Spiral Learning Pedagogy के साथ में डिजाइन किया गया है. इस ऐप के जरिए स्टूडेंट्स अच्छे से प्रैक्टिस कर पाएंगे. इसके साथ ही उनको नई चीजें सीखने में भी मदद मिलेगी. इस पोर्टल के साथ कुछ खास लोगों के नाम जैसे आर.एस अग्रवार, लखमीर सिंह और मंजीत कौर जैसे लोगों का नाम जुड़ा है.
कंपनी के डिजिटल प्रोजेक्ट MD हिमांशु गुप्ता ने कहा कि Learnflix ऐप को चलाने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी. यह वर्तमान में सबसे सस्ती लर्निग ऐप है. इस ऐप को लाने का कंपनी का खास उद्देश्य यह है कि देश के सभी स्टूडेंट्स को सस्ती और डिजिटल शिक्षा मिल सके.
ऐप के सफल 6 महीनों के बारे में टिप्पणी करते हुए, कंपनी के डिजिटल बिजनेस हेड विनय शर्मा ने कहा, “लॉन्च के बाद से, हमें प्ले स्टोर पर 80,000 और अधिक डाउनलोड मिले हैं और साथ ही 18,000 से अधिक भुगतान किए गए सब्सक्राइबर एप्लिकेशन भी मिले हैं. Learnflix पर, बच्चा वीडियो, ई-पुस्तक के जरिए आसानी से सबकुछ सीख सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी के बारे में
एस चंद भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी कंटेट कंपनी है जिसकी विशेष रूप से टियर II और III शहरों में बड़े पैमाने पर पहुंच है. उनके प्रोडक्ट और सेवाएं देश भर में 40,000 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों को कवर करती हैं. कंपनी K से 12, हायर एजुकेशन और प्रारंभिक एजुकेशन के क्षेत्र में अच्छा कंटेट उपलब्ध कराती है.