Apple iPhone Storage Tips: अगर आप Apple यूजर हैं और खासतौर पर 64GB स्टोरेज वाला iPhone यूज करते हैं, तो कम स्टोरेज ने आपको कभी ना कभी जरूर परेशान किया होगा. वहीं, अगर आपको फोटो या वीडियो क्लिक करना और मोमेंट कैप्चर करना पसंद है तो फोन में जगह ना होने पर आपका मूड जरूर खराब हुआ होगा. आमतौर पर लोग अपने डिवाइस से मीडिया डिलीट कर देते हैं लेकिन कई बार हमें कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स फोन में रखने ही पड़ते हैं. दूसरी तरफ, आजकल सोशल मीडिया पर रील्स बनाई जाती हैं. अगर आप भी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो अपने फोन को जल्दी से खाली कर दें और जितनी चाहे उतनी रील्स बनाएं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम आपकी इस परेशानी का हल लाए हैं. यहां कुछ टिप्स दी गई हैं जिससे आप चुटकियों में अपने Apple iPhone में स्टोरेज बना सकते हैं. अगर आप ये टिप्स फॉलो करते हैं तो अपने डिवाइस में जितनी चाहे उतनी मीडिया भर सकते हैं.

Apple iCloud को करें सब्सक्राइब

स्टोरेज के लिए Apple iCloud को सब्सक्राइब करें. इसके बाद iCloud की सेटिंग्स पर बने फोटो पर टैप करें. यहां पर "iPhone स्टोरेज को ऑप्टिमाइज़ करें" ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने से आपके डिवाइस को खाली तो करोगा ही, साथ ही सारी मीडिया फाइल्स क्लाउड में सेव हो सकती हैं.

इन ऐप्स को हटाएं

अगर आपके iPhone में कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जिनका महीनों तक इस्तेमाल नहीं होता है, तो इन्हें अनइनस्टॉल कर दें. अनयूज्ड ऐप्स को हटाने से आपका फोन भी हलका हो जाएगा और डिवाइस पहले से ज्यादा तेज चलेगा.  

मीडिया को रिव्यू करें

iPhone सेटिंग्स पर जाएं, जनरल सेक्शन पर क्लिक करें और iPhone स्टोरेज पर टैप करें. यहां अगर आप कोई ऐसी मीडिया देखते हैं जिसका साइज बड़ा है और जरूरत नहीं है तो उसे डिलीट कर दें.

सबसे ज्यादा भारी पड़ेगी ये मीडिया

अगर आप कैमरा पर्सन है, यानी आपको हर चीज रिकॉर्ड करने की आदत है.. तो आपका फोन अक्सर 4K या ProRes जैसे हाई-रेजोल्यूशन वीडियो से भर जाता होगा. डिवाइस को खाली करने के लिए पुराने वीडियो को हटाएं.