स्मार्टफोन तकनीक बहुत तेजी से बदल रही है. बाजार में अब मुड़ने वाले स्मार्टफोन ने भी दस्तक दे दी है. अब आप अपनी सुविधानुसार स्मार्टफोन को मोड़ भी सकते हैं. यह स्मार्टफोन चीनी फोन निर्माता Royole ने Flexipai नाम से यह खास स्मार्टफोन पेश किया है. कंपनी के टेस्ट के मुताबिक इसे बिना किसी परेशानी के वर्षों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस हैंडसेट के आने से स्मार्टफोन तकनीक और डिजाइन में काफी बड़े बदलाव आने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या खास है इस स्मार्टफोन में 

Royole Flexipai स्मार्टफोन में 7.8 इंच का डायगोनल डिस्प्ले है. 

यह फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन है. 

वाटर ओएस 1.0 (एंड्रॉयड 9.0 आधारित) ऑपरेटिंग सिस्टम है. 

इसमें RAM 8जीबी है, जबकि ROM 256जीबी है. इसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता ह

मुड़ने वाले पहले स्मार्टफोन में 16 MP+20 MP कैमरा है

इसे फोल्ड और अनफोल्ड करते समय सेल्फी कैमरा के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है

स्मार्टफोन का आकार- ऊंचाई -134 मिमी

                                चौड़ाई - 190.35 मिमी

                               गहराई - 7.6 मिमी

बैटरी क्षमता -     3800 एम्पीयर

सैमसंग भी कर रही तैयारी 

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग भी मुड़ने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. खबरों के मुताबिक सैमसंग अगले साल गैलेक्सी एस10 नाम से मुड़ सकने वाला स्मार्टफोन पेश कर सकती है. पहले तो यह भी खबर थी कि सैमसंग ही दुनिया का पहला मुड़ सकने वाला स्मार्टफोन पेश करेगी. लेकिन इसमें रोयोल ने सबसे पहले बाजार में पेश कर बाजी मार ली. रोयोल ने इस स्मार्टफोन Royole Flexipai को 2 लाख से भी ज्यादा बार खोल और बंद कर परीक्षण किया है. इससे यह पता चलता है कि यह लंबे समय तक टिका रहेगा.