Reliance Retail का बड़ा सौदा, Just Dial में खरीदी 40.95% हिस्सेदारी, 3497 करोड़ रुपये में हुई डील
Reliance Just Dial deal news: रिलायंस (Reliance) ने सेवा फर्म जस्ट डायल (justdial) में 40.95% हिस्सेदारी हासिल कर ली है. यह साझेदारी रिलायंस (Reliance) को 3,497 करोड़ रुपये में हासिल हुई है.
Reliance Just Dial deal news: अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस (Reliance) ने एक और बड़ा कारनामा किया है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने अब जस्ट डायल में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बना ली है. रिलायंस (Reliance) ने सेवा फर्म जस्ट डायल (justdial) में 40.95% हिस्सेदारी हासिल कर ली है. यह साझेदारी रिलायंस (Reliance) को 3,497 करोड़ रुपये में हासिल हुई है.
न्यूजी एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रिलायंस (Reliance) पब्लिक मार्केट में अभी 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक खुली पेशकश करेगी. इस मौके पर दोनों कंपनियों ने मिलकर एक प्रेस रिलीज जारी किया. इस प्रेस रिलीज में बताया गया कि जस्ट डायल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी (Just Dial founder and chief executive) वीएसएस मणि (VSS mani) कंपनी में अपने काम की भूमिका को आगे भी निभाते रहेंगे. कंपनी में मणि की हिस्सेदारी 2,787.9 करोड़ रुपये की है.
1996 में हुई थी जस्ट डायल की शुरुआत
बता दें कि जस्ट डायल (justdial) 25 साल पुरानी इनफॉर्मेशन सर्च एंड लिस्टिंग्स कंपनी है. इस कंपनी का नेटवर्क पूरा देश में फैला हुआ है. जस्ट डायल की शुरुआत 1996 में फोन बेस्ड सर्विस के रूप में हुई थी. इसके बाद कंपनी ने समय के साथ-साथ कई परिवर्तन किए. जस्ट डायल (justdial) की पहुंच आज हर किसी के पास है. इसके ऐप्स, बेवसाइट और टोल फ्री नंबर के जरिए 8888888888 लोग आसानी से जानकारी हासिल करने का काम करते हैं.
रिलायंस से पहले टाटा समूह से चल रही थी जस्ट डायल की बात
रिलायंस (Reliance) से पहले जस्ट डायल के साथ हिस्सेदारी की बात टाटा समूह (tata group) से चल रही थी. लेकिन रिलायंस ने बाजी मारते हुए टाटा को पछाड़ दिया और यह डील अपने नाम कर ली. रिलायंस और टाटा में वैसे भी अक्सर एक-दूसरे से आगे निकलने की रेस लगी रहती है. रिलायंस और जस्ट डायल की इस साझेदारी से दोनों ही कंपनियों को फायदा पहुंचने की बात कही जा रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें