मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा के लिए 149 रुपये से प्रीपेड प्लान की शुरुआत है. जियो की वेबसाइट www.jio.com पर दी गई जानकारी के अनुसार 28 दिनों के लिए 149 रुपये खर्च करने पर आप प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य प्लान हैं जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपये. 149 का रिचार्ज पैक: रिलायंस जियो के Rs. 149 रिचार्ज पैक ग्राहक 28 दिनों के लिए मुफ्त वॉयस कॉल और असीमित एसएमएस (100 प्रति दिन) के साथ दिन में 1.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं.

349 रुपये रिचार्ज पैक: Reliance Jio के 349 रुपये के रिचार्ज पैक में आपको मुफ्त वॉयस कॉल और असीमित एसएमएस (100 प्रति दिन) के साथ 70 दिनों के लिए 1.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है.

399 रुपये का रिचार्ज पैक: जियो के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की अवधि के लिए अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल और अनलिमिटेड एसएमएस  के साथ 1.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है.

 

फोटो - रॉयटर्स

449 रुपये रिचार्ज पैक: जियो के इस रिचार्ज पैक के तहत आपको 91 दिनों की अवधि के लिए हाई स्पीड इंटरनेट, असीमित मुफ्त वॉयस कॉल, असीमित एसएमएस का विकल्प मिलता है.

1,699 रुपये रिचार्ज पैक: एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, इस पैक के तहत रिलायंस जियो एक साल (365 दिन) के लिए अपने ग्राहकों को असीमित मुफ्त वॉयस कॉल और असीमित एसएमएस के साथ उच्च गति इंटरनेट डेटा प्रदान करता है.