रिलायंस ला सकती है सस्ता JioPhone 3, 5 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ हो सकते हैं ये खास फीचर्स
Jio Phone 3: फीचर फोन की दुनिया में जियोफोन और जियोफोन 2 के जरिए तहलका मचाने के बाद आ रिलायंस जियो Jio Phone 3 लॉन्च करने की तैयारी में है.
दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल बाजारों में से एक है भारत. यही वजह है कि देसी और विदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए भारतीय बाजार काफी अहम है. उनकी कुल बिक्री में भारतीय स्मार्टफोन बाजार की हिस्सेदारी अच्छी खासी है. अब रिलायंस जियो भी इस सेगमेंट में आ रही है. फीचर फोन की दुनिया में जियोफोन और जियोफोन 2 के जरिए तहलका मचाने के बाद आ रिलायंस जियो Jio Phone 3 लॉन्च करने की तैयारी में है.
रिलायंस जियो जून में कर सकती है नया फोन लॉन्च
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो 2019 में होने वाले सालाना आम बैठक (AGM) में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. BGR.in ने BeetelBite न्यूज वेबसाइट के हवाले से कहा है कि कंपनी जून 2019 में होने वाली AGM में एंड्रॉयड बेस्ड नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
ये हो सकते हैं जियो फोन 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जियोफोन 3 स्मार्टफोन में 5 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है जो एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर काम करेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत जियोफोन 2 से अधिक होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को 63 डॉलर यानी लगभग 4500 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके प्रोसेसर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है हालांकि, खबरें हैं कि इसमें 2GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी.
माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकेगा. फोन में 5MP का रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. रिलायंस जियो के इस एंड्रॉइड गो बेस्ड स्मार्टफोन की सीधी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी J2 Core (Go Edition) और रेडमी गो स्मार्टफोन से होगी. शाओमी रेडमी गो स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है.