रिलायंस JIO ने पेश किया धांसू ऑफर, सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा 5400 रुपए का फायदा
नए स्मार्टफोन OnePlus 6T के साथ कंपनी 'Jio-Oneplus 6T अनलॉक द स्पीड ऑफर' लेकर आई है.
रिलायंस जियो ने एक और धमाकेदार ऑफर पेश किया है. लेकिन, यह ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है, जिनके पास वनप्लस स्मार्टफोन है. दरअसल, OnePlus ने अपने यूजर्स को हाई स्पीड डेटा उपलब्ध कराने के लिए रिलायंस Jio के साथ करार किया है. दोनों कंपनियां अपने यूजर्स को हाई स्पीड डेटा के साथ कस्टमर फ्रेंडली ऑफर भी दे रही हैं. नए स्मार्टफोन OnePlus 6T के साथ कंपनी 'Jio-Oneplus 6T अनलॉक द स्पीड ऑफर' लेकर आई है.
मिलेगा 5400 रुपए का फायदा
'Jio-Oneplus 6T अनलॉक द स्पीड ऑफर' में यूजर्स को 299 रुपए का पहले प्रीपेड रिचार्ज कराने पर 5,400 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा. ग्राहकों को जियो ऐप में यह कैशबैक कूपन के रूप में मिलेंगे. कूपन में 150 रुपए के 36 वाउचर शामिल होंगे. इन कूपन को 299 रुपए के रिचार्ज पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. इससे रिचार्ज की कीमत केवल 149 रुपए ही होगी. प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, SMS के साथ 28 दिन तक रोजाना 3GB 4G डेटा मिलेगा.
किसे मिलेगा फायदा
जियो और वनप्लस की तरफ से यह ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है जो जियो के सब्सक्राइबर हैं. वहीं, नए सब्सक्राइबर्स भी इसका फायदा उठा सकेंगे. OnePlus 6T स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को रात 8.30 बजे भारत में लॉन्च होगा. सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर इस बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी. यह स्मार्टफोन रिलायंस डिजिटल के स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
वनप्लस 6टी की खासियत
- वनप्लस 6टी में एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम
- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
- वॉटरड्रॉप नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
- ड्यूल रियर कैमरा सेटअप
- 3700mAh बैटरी के साथ डैश चार्जिंग सपॉर्ट
तीन वेरियंट में लॉन्च होगा फोन
- 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
- 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
- 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरज