Redmi Watch 2 Lite भारत में हुई लॉन्च, 10 दिन तक चलेगी दमदार बैटरी, जानिए फीचर्स से लेकर सबकुछ
Redmi Watch 2 Lite launch: रेडमी ने भारत में अपना स्मार्टवॉच Redmi Watch 2 Lite को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 4,999 रुपये है.
Redmi Watch 2 Lite launch: रेडमी ने भारत में अपनी शानदार स्मार्टवॉच Redmi Watch 2 Lite को लॉन्च कर दिया है. Redmi ने बुधवार को एक इवेंट में Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ के साथ इसे लॉन्च किया है. रेडमी के इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को 100 से अधिक वर्कआउट मोड और 17 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं.
क्या है कीमत
Redmi Watch 2 Lite को भारत में 4,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. जो कि 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है. इसके साथ कस्टमर्स को आसान चार्जिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग सुविधा दी गई है.
कैसा है डिस्प्ले
Redmi Watch 2 Lite के डिस्प्ले की बात करें, तो यूजर्स को इसमें 3.94cm (1.55inch) का कलरफुल HD Edge डिस्प्ले मिलता है. इसमें ब्राइटनेंस एडजस्टमेंट के लिए 450 nits और 2.5D Curved Glass मिलते हैं
कलर ऑप्शन
Redmi Watch 2 Lite में कस्टमर्स को तीन आकर्षक कलर ऑप्शन- Ivory, Black और Blue मिलता है. इसके साथ ही 5 जबरदस्त स्टैप कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें Ivory Creme, Midnight Black, Blue Dragon, Pink Punch, Olive Rush शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शानदार फीचर्स
Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच के साथ यूजर्स आसानी से म्यूजिक, कैमरा और मैसेज नोटिफिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें डू नॉट डिस्टर्ब, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन, फाइंड माई फोन, अलार्म और टाइमर को भी सेट किया जा सकता है.