Redmi करने जा रहा है बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा Redmi Note 13 Series- यहां देखें LIVE Streaming
Redmi Note 13 Series Launch LIVE Streaming: रेडमी अपने 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये Redmi Note 13 5G सीरीज है. कंपनी दावा करती है कि Redmi Note 13 5G अब तक का सबसे स्लिम Note स्मार्टफोन होगा, जिसकी बॉडी 7.6mm Slim होगी.
Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro+ Key Features, Live Streaming Details: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स की सीरीज पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी Redmi Note 13 5G Series लॉन्च करने की प्लानिंग में है. इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन्स Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G, Redmi Note 13 Pro + 5G शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि इस सीरीज में MediaTek 7200 Ultra 5G चिपसेट मिलेगा, जिसके बाद ये इस चिपसेट के साथ दुनिया का पहला फोन बन जाएगा. लीक्स के मुताबिक, नए प्रोसेसर के साथ फोन में काफी कुछ बेहतरीन मिलने वाला है. चाहें बात कैमरा की या फिर परफॉर्मेंस की. धांसू फीचर्स से लैस इस फोन के लॉन्त की यहां देखें LIVE Streaming.
Redmi Note 13 5G Series की LIVE स्ट्रीमिंग कहा देखें?
साइट पर कंपनी ने फोन से जुड़ी कई डीटेल्स LIVE कर दी हैं. रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की LIVE स्ट्रीमिंग आप https://in.event.mi.com/in/redmi-note-13-5g इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. इसके अलावा आप X (Former Twitter) पर भी Xiaomi India के ऑफिशियल पेज पर देख सकते हैं.
Redmi Note 13 5G Series में क्या होने वाला है खास?
इस नई सीरीज में Super 93.3% रेटियो स्क्रीन मिलेगी. वहीं कंपनी ने बताया कि इसकी स्क्रीन काफी इमर्सिव और स्मूथ होने वाली है. ये 120Hz सूपर प्रोटेक्शन, Corning Gorilla Glass, सूपर-स्लिम से लैस है. कंपनी का दावा है कि Redmi Note 13 5G अब तक का सबसे स्लिम Note स्मार्टफोन होगा, जिसकी बॉडी 7.6mm Slim होगी. इसके अलावा कंपनी ने कैमरा की पिक्चर शेयर कर उसके आगे All New- 10 (8- कैमरा को सर्किल करते हुए) लिखा है. यानी इसका कैमरा 108MP का होगा. फिलहाल कंपनी ने साइट पर इससे जुड़ी इतनी ही जानकारी शेयर की है. अब चलते हैं कंपनी ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर.
एक्स पर Xiaomi India ने एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में Redmi Note 13 Pro 5G Series नजर आ रही है, जिसे दो कलर ऑप्शन में शेयर किया गया है. पहला Coral Purple और दूसरा Fusion Purple. इस सीरीज की ब्रांडिंग करते हुए कंपनी ने Super Power, Super Note भी लिखा है.
Redmi Note 13 Pro+ का धांसू होगा कैमरा
रेडमी 13 प्रो प्लस में 200MP का कैमरा मिलेगा. साथ ही इसमें 1.5K Resolution वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जिसकी मदद से फोन को 19 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इस सीरीज में MediaTek 7200 Ultra 5G चिपसेट मिलेगा, जिसके बाद ये दुनिया का पहला फोन बन जाएगा इस चिपसेट के साथ. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें मिलेगा Wifi, Bluetooth, USB Type-C Port और GPS.
Redmi Note 13 5G Series की कितनी हो सकती कीमत?
हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन लीक्स बताते हैं कि इन स्मार्टफोन्स को 40 से 50 हजार के बीच लॉन्च किया जा सकता है.