चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने हाल में लॉन्च स्मार्टफोन Redmi Note7 Pro का नया वेरिएंट पेश करने की घोषणा की है. यह वेरिएंट 6जीबी+64 जीबी वेरिएंट में पेश किया गया है. इसे फ्लिपकार्ट और mi.com पर बुधवार को दिन में 12 बजे फ्लैश सेल में खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा है. नए वेरिएंट वाले इस स्मार्टफोन का खुलासा शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर किया. मनु के मुताबित इस नए वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 15999 रुपये होगी. वैसे इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13999 रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक इन वेरिएंट में था उपलब्ध

Redmi Note7 Pro अब तक 4जीबी+64 जीबी और 6जीबी+128 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध था. अब कंपनी ने 6जीबी+64 जीबी वेरिएंट को भी पेश करने की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों में इस वेरिएंट के लिए काफी अपील की जा रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस नए वेरिएंट को बाजार में उतारने का फैसला किया.

Redmi Note7 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • इसमें 6.3 इंच फुल एचडी+डॉट नॉच डिस्प्ले है
  • इसमें Sony IMX586 कैमरा सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल AI रीयल कैमरा लगा है
  • इस फोन के गिरने पर और स्क्रैच से सुरक्षा के लिए Corning®Gorilla®Glass 5 ग्लास लगा है
  • बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर लगा है
  • शानदार पावर बैकअप के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है
  • यह स्मार्टफोन तुरंत चार्ज हो जाता है, यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 4 को सपोर्ट करता है

पावर बैक है जबरदस्त

इस स्मार्टफोन का पावर बैक बेहतरीन है. एक बार फुल चार्ज होने पर Redmi Note7 Pro स्मार्टफोन स्टैंडबाय पर 251 घंटे, म्यूजिक चलाने पर 38 घंटे, फुल एचडी रिकॉर्डिंग में 5 घंटे, एचडी रिकॉर्डिंग में 5 घंटे 10 मिनट, गेमिंग में 8 घंटे 25 मिनट वीडियो प्लेबैक में 10 50 मिनट और कॉलिंग में 45 घंटे 30 मिनट तक पावर बैकअप प्रदान करता है. यह स्मार्टफोन तीन रंगों- स्पेस ब्लैक, नेप्च्यून ब्लू और नेबुला रेड में उपलब्ध है.