Redmi Note11 Pro सीरीज हुई लॉन्च, गेमिंग का मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस, 108MP कैमरा समेत ये हैं धांसू फीचर्स
Redmi Note 11 Pro Series launched in India: रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी में 108MP का ग्रेड कैमरा दिया गया है, जिसमें 120Hz सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है. कंपनी ने नोट सीरीज के साथ स्मार्चवॉच भी लॉन्च कर दी है.
Redmi Note 11 Pro Series launched in India: इंडियन मार्केट में रेडमी (Redmi) ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस इवेंट के दौरान रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज (Redmi Note 11 Pro series) के दो स्मार्टफोन्स और स्मार्टवॉच को लॉन्च किया जा रहा है. इस सीरीज में रेडमी नोट 11 प्रो 5जी है और दूसरा रेडमी नोट 11 प्रो शामिल है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी रेडमी वॉच 2 लाइट (Redmi Watch 2 Lite) भी लॉन्च कर दी है. रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी में 108MP का ग्रेड कैमरा दिया गया है, जिसमें 120Hz सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक.
रेडमी नोट 11 प्रो की कीमत
कंपनी ने Redmi Note 11 Pro के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 17999 रुपये में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM वाले मॉडल की कीमत 19999 रुपये है. Redmi Note 11 Pro को Star Blue, Stealth Black और Phantom White कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. Pro Plus के साथ कंपनी 67W का टर्बो चार्जर दे रही है. (Redmi Note 11 Pro Series Price in India) इसे Stealth white, Mirage Blue और Phantom Black कलर ऑप्शन में लाया गया है.
रेडमी नोट 11 प्रो + 5G की कीमत
Redmi Note 11 Pro+ की शुरुआती कीमत 20999 रुपये है. यह इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत है. 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 22999 रुपये में लाया गया है. 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 24999 रुपये है. Redmi Note 11 Pro+ 5G को Amazon और Mi Home आदि से 15 मार्च से खरीदा जा सकेगा. वहीं, प्रो मॉडल की सेल 23 मार्च से शुरू होगी. HDFC बैंक के कार्ड पर कंपनी 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है.
रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज के स्पेसिफिकेशन
रेडमी के इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में 6.67 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले के साथ उतारा गया है. इसका पिक्सल रेजलूशन 2400×1080, पीक ब्राइटनेस 1200Nits, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और रिफ्रेश रेट 120Hz है. Redmi Note 11 Pro+ 5G में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Redmi Note 11 Pro फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आया है.
इनमें 5000mAH की बैटरी मिल रही है. स्मार्टफोन्स में 67W टर्बो चार्ज सपोर्ट दिया गया है. बैटरी को 15 मिनट चार्ज करने पर यह पूरी दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. Pro Plus सुपर फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आया है. इनमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं. प्रो प्लस में 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. प्रो में 8GB + 3GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है. ये दोनों फोन्स MIUI 13 पर रन करेंगे.
कैमरा सेटअप की बात करें तो प्रो प्लस में 108MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP मेक्रो सेंसर मिल रहा है. हालांकि, रेडमी नोट 11 प्रो में इनके साथ एक डेप्थ कैमरा भी मिल रहा है. सेल्फी के लिए दोनों डिवाइस के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल रहा है। ये 3.5mm के हेडफोन जैक से लैस हैं.