Redmi Note 9 स्मार्टफोन भारत में 12 मार्च को होगा लॉन्च, बैक में लगे होंगे चार कैमरे
Redmi Note 9: शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने इस इवेंट के बारे में इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है. Xiaomi द्वारा भेजे गए इनवाइट में 9 लिखा है जारी टीजर के Note के साथ ProCameraMaxPeroformance का हैशटैग दिया गया है.
Redmi Note 9: चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपने रेडमी नोट 9 (Redmi Note 9) स्मार्टफोन को आगामी 12 मार्च को भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी शेयर की है. स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट उस दिन 12 बजे से होगा. शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने इस इवेंट के बारे में इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है. Xiaomi द्वारा भेजे गए इनवाइट में 9 लिखा है जारी टीजर के Note के साथ ProCameraMaxPeroformance का हैशटैग दिया गया है. जारी टीजर से यह पता चलता है कि रेडमी नोट 9 के रीयर में चार कैमरों का सेटअप होगा. यह सेटअप चतुर्भुज आकार में होगा.
खबरों में कहा जा रहा है कि फोन में पंचहोल कैमरा होगा जो सेल्फी के लिए इस्तेमाल होगा. टीजर से इस बात के संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस हैंडसेट में कैमरे पर खास फोकस किया है. यूजर को फोटोग्राफी का बेहतरीन एक्सपीरियंस कराने की तैयारी है. इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत मिडियम बजट में हो सकती है.
रेडमी नोट 9 को लेकर शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन (Manu Kumar Jain) ने भी ट्विटर (Twitter) पर इस फोन को लेकर पोस्ट डाला है. इसमें मनु ने लिखा है कि इस साल का मोस्ट अवेटेड फोन है और अगला Redmi Note 12 मार्च को लॉन्च हो रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हालांकि इस स्मार्टफोन के फीचर्स या स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. टीजर में USB Type C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल के साथ हेडफोन जैक का आभास हो रहा है. फोन का बैक पैनल इसके पिछली पीढ़ी के Redmi Note 8 Pro की तरह ही लग रहा है.