Redmi ने इंडियन मार्केट में दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं. इनके नाम Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G है. ये दोनों Xiaomi के लेटेस्ट टैबलेट्स हैं. बता दें, Redmi Pad SE टैब 5G को कंपनी अप्रैल में लॉन्च कर चुकी है, जिसके 4G मॉडल को कंपनी ने आज यानी 29 जुलाई को लॉन्च किया है. Pad Pro को और Pad SE को कंपनी ने अलग-अलग प्राइज रेंज में पेश किया है. SE मॉडल बजट रेंज में आता है तो वहीं Pro मॉडल आता है प्रीमियम रेंज में. दोनों टैब्स की क्या है खासियत, कितनी है कीमत. आइए जानते हैं. 

Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G की कीमत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Redmi Pad Pro को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, जिसकी कीमत है 21,999 रुपये. वहीं 8GB RAM, 128GB स्टोरेज की कीमत है 24,999. इसके तीसरे 8GB RAM और 256GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है. अब Launch Offer की बात करें, तो HDFC और ICICI बैंक कार्ड के जरिए टैब को 2000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं. इस टैब की सेल 2 अगस्त दोपहर 12 बजे Flipkart, Amazon India और Xiaomi पर शुरू होगी.

बात करें Pad SE 4G की तो इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 10,999 रुपये, वहीं 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकेंगे 11,999 रुपये में, साथ में कवर खरीदेंगे तो उसकी कीमत है 999 रुपये है. लॉन्च ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए टैब पर 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा. इस टैब की सेल 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से Flipkart, mi.com और Xiaomi पर शुरू होगी.

Redmi Pad Pro 5G Specifications 

Specifications Details
Display 12.1-inch, 120Hz refresh rate, 600 nits brightness
Processor Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
RAM 8GB
Storage 256GB (expandable up to 1.5TB)
Rear Camera 8MP
Front Camera 8MP
Battery 10,000mAh
Charging 33W fast charging
Audio Quad speakers with Dolby Atmos support

Redmi Pad SE 4G Specifications

Specifications Details
Display 8.7-inch HD LCD, 90Hz refresh rate
Processor MediaTek Helio G99
RAM 4GB
Storage 128GB (expandable up to 2TB)
Rear Camera 8MP
Front Camera 5MP
Battery 6,650mAh
Charging 18W fast charging