Redmi K20 Pro ने मचाया धमाल, फर्स्ट सेल में ही बिक गए दो लाख से ज्यादा स्मार्टफोन
Redmi K20 Pro:आज पहली सेल करीब 45 मिनट चली और दो लाख से ज्यादा फोन बिक गए. Redmi K20 Pro जल्द ही भारत में भी पेश किया जाएगा. भारत में भी हैंडसेट का नाम यही होगा.
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के नए स्मार्टफोन Redmi K20 Pro ने जबरदस्त धमाल मचाया है. चीन में सोमवार को हुई पहली सेल में ही दो लाख से भी अधिक हैंडसेट बिक गए. बीजीआर की खबर के मुताबिक, शाओमी ने एक बयान में यह दावा किया है. आपको बता दें बीते 28 मई को ही शाओमी ने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था.
खबरों के मुताबिक, आज पहली सेल करीब 45 मिनट चली और दो लाख से ज्यादा फोन बिक गए. Redmi K20 Pro जल्द ही भारत में भी पेश किया जाएगा. भारत में भी हैंडसेट का नाम यही होगा. शाओमी इंडिया प्रमुख मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर किए गए पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि RedmiK20 and RedmiK20Pro स्मार्टफोन जल्द भारत में भी दस्तक देंगे.
Redmi K20 Pro में है खास
स्मार्टफोन में 6.39 इंच की full HD+ रेज्यूलेशन से लैस AMOLED डिस्प्ले है
इस स्मार्टफोन में सातवीं जेनेरेशन का इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.
Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को Snapdragon 855 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है
स्मार्टफोन में रीयर ट्रिपल कैमरा सेटअप है.
प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल + 8MP + 13मेगापिक्सल
सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल है
इसमें 4000 mAh की बैटरी है, जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग से जुड़ी है
Redmi K20 Pro स्मार्टफोन AI स्मार्ट ऑप्टिमाइजेशन से लैस है जिससे बैटरी परफॉर्मेंस बढ़ जाती है.