चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी 22 जुलाई को अपने हाल में लॉन्च किए गए दो स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro की बिक्री शुरू करेगी. कस्टमर यह फोन सोमवार को कंपनी की वेबसाइट mi.com और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म flipkart पर दिन में 12 बजे खरीद सकेंगे. यह दोनों एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Redmi K20 Pro का 6जीबी/128 जीबी वेरिएंट 27,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 8जीबी/258जीबी वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. इसी तरह, Redmi K20 का 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 21,999 रुपये में मिलेगा. जबकि 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 23,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

शाओमी रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 6.39 इंच फुल एचडीप्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं. इनमें आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. रेडमी के20 प्रो स्नैपड्रैगल 855 एसओसी पर चलता है जबकि रेडमी के20 शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 730 एसओसी चिपसेट से लैस है. इन स्मार्टफोन्स में क्रमश: 8 जीबी और 6 जीबी रैम हैं.

इन दोनों डिवाइसेज में 4000 एमएएच की बैटरी लगी है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयू 10 पर चलते हैं. दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरों से लैस हैं और सेल्फी के लिए इनमें पॉपअप कैमरा लगा है, जो 20 मेगापिक्सल का है. 

मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल शूटर है. रेडमी के20 सोनी आईएमएक्स582 सेंसर का उपयोग करता है जबकि रेडमी के20 प्रो में सोनी आईएमएक्स586 सेंसर लगा है. मेन कैमरे के साथ 8एमपी टेलीफोटो औ्र 13 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लगा हुआ है.