आज से शुरू हो रही इस बेहतरीन स्मार्टफोन की बिक्री, यहां जानें इसकी खूबियां
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी का हाल ही में लांच हुआ स्मार्टफोन 'यू1' आज से ई-कॉमर्स साइट एमेजन इंडिया और रियलमी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी का हाल ही में लांच हुआ स्मार्टफोन 'यू1' बुधवार से ई-कॉमर्स साइट एमेजन इंडिया और रियलमी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी की ओर से यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि 'मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर' वाला यह पहला स्मार्टफोन बुधवार पांच दिसंबर को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
स्मार्ट फोन खरीदने पर हैं कई ऑफर
इस स्मार्ट फोन को खरीदने पर 5,750 रुपये के फायदे और 4.2 टीबी जियो 4जी डाटा पा सकते हैं, जो जियो उपभोक्ताओं के लिए 198 रुपये और 299 रुपये के रीचार्ज पर उपलब्ध है.रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) माधव सेठ ने एक बयान में कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि रियलमी के प्रशंसकों की संख्या 30 लाख हो गई है. इसके आगे, सीएमआर की एक रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी भारत में उभरते स्मार्टफोन्स में पहले स्थान पर आ गया है."
6.3 इंच का है डिस्पले
19:5:9 अनुपात के साथ 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाली डिवाइस 'एंड्रोएड 8.1 ओरियो ओएस' पर आधारित 'कलरओएस 5.2' को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल सेंसर वाले दो रियर केमरे हैं. 'एंबीशियस ब्लैक' और 'ब्रेव ब्लू कलर' में यह डिवाइस पांच दिसंबर बुधवार से दोपहर 12:00 बजे से पर उपलब्ध होगा। फियरी गोल्ड वर्जन 2019 के आस-पास उपलबध होगा.
कैशबैक का भी फायदा
जब आप इस फोन को उपर्युक्त प्लेटफॉर्म पर खरीदेंगे तो आपको पांच प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा. लेकिन, यह ऑफर सिर्फ खास कस्टमर्स को मिलेगा, जिनके पास SBI का क्रेडिट कार्ड होगा. पहली बार मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन नो कॉस्ट EMI पर उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन एम्बिबियस ब्लैक और ब्रेव ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा. फियरी गोल्ड रंग में यह फोन नए साल में उपलब्ध होगा.
सेल्फी कैमरा है दमदार
Realme U1 स्मार्टफोन में AI 25MP सेल्फीप्रो फ्रंट कैमरा है. यह सोनी के IMX576 लाइट सेंसर तकनीक से लैस है. रीयलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने मंगलवार को कहा कि हाल में सीएमआर की एक रिपोर्ट में हमें यह जानकर काफी खुशी हुई कि रीयलमी को चाहने वालों की संख्या 30 लाख से भी अधिक है. यह नया स्मार्टफोन ग्राहकों के उम्मीद पर खरा उतरेगा.
Realme U1 में ये है खास
कीमत - 11,999 रुपये से शुरू
6.3 इंच फुलएचडी प्लस ड्यूड्रॉप स्क्रीन है
रात में भी शानदार सेल्फी खींचता है
ऑक्टा-कोर सीपीयू और माली-जी 72 एमपी3 जीपीयू लगा है दो प्रदर्शन बेहतर बनाता है
बैटरी 3500 एम्पीयर की लगी है, जिससे बैटरी बैक अप अच्छा है
यह स्मार्टफोन 3जीबी+32 जीबी और 4जीबी+64जीबी में उपलब्ध होगा