First 5G smartphone in India: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रीयलमी भारत में पहला 5जी (5G) स्मार्टफोन आगामी 24 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है. खबरों के मुताबिक, यह स्मार्टफोन भारत में भी पहला 5जी स्मार्टफोन होगा. कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की है. खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप होगा. इस स्मार्टफोन का नाम Realme X50 Pro 5G होगा. कंपनी इसे नई दिल्ली में लॉन्च करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लैगशिप स्मार्टफोन रीयलमी एक्स50 प्रो 5जी के नए टीजर में कंपनी ने कुछ फीचर्स के बारे में भी बताया है. खबरों में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में 20X हाईब्रिड जूम सपोर्ट, रीयलमी के सैट स्मूथ जूम टेक्नोलॉजी, फोटो और वीडियो मोड में स्विचिंग जैसे फीचर्स मौजूद होंगे. हालांकि कैमरे को लेकर ऑफिशियल जानकारी अभी नहीं है. अनुमान है कि कंपनी इसमें 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल कर सकती है. 

गिजमो चाइना की खबर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में Super AMOLED स्क्रीन होगा. इस स्मार्टफोन में Full HD+ डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 pixels होगा. रीयलमी एक्स50 प्रो 5जी में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर लगा होगा.

साथ ही इसमें Snapdragon X55 5G मोडेम लगा होगा. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 12जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज क्षमता होगी. इसमें आप 20 गुना तक कैमरा जूम कर सकेंगे. कंपनी ने ट्विटर पर इस लॉन्च इवेंट को लेकर एक टीजर पोस्ट किया है. लॉन्च इवेंट 24 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन में पास्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है. इसमें 65W SuperDart चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है. माना जा रहा है कि यह SuperVOOC 2.0 charging tec पर आधारित होगा. कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.