Exclusive: Realme इंडिया हेड माधव सेठ ने शेयर किया कंपनी का फ्यूचर प्लान, जानें कब आएंगे बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन्स
Realme Upcoming Budget 5G Smartphones: हमने इस इवेंट में स्मार्टफोन, स्मार्ट TV, टैबलेट, ईयरबड्स लॉन्च किए. हम ऐसे प्रोड्क्ट्स लाते रहेंगे. वहीं वेरिएबल सैगमेंट में भी हम काफी कुछ नया लेकर आएंगे, जिसमें ऑडियो, टीवी से लेकर कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
Realme Upcoming Budget 5G Smartphones: रियलमी ने स्मार्टफोन बाजार में अपने कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान कंपनी ने Realme GT Neo 3 5G, Realme Pad Mini, Realme Buds Q2, Realme Buds Air 3 , Realme Smart TV से पर्दा उठाया. इवेंट के दौरान Realme CEO माधव सेठ (Madhav Sheth) के साथ ज़ी बिजनेस ने खास बातचीत की. इस बातचीत में माधव सेठ ने कंपनी के फ्यूचर प्लान्स से लेकर आने वाले स्मार्टफोन तक के बारे में खुलकर बताया. आइए जानते हैं आपके लिए क्या है खास.
सवाल 1- देश में बहुत समय के बाद आपका ये बड़ा इवेंट रहा है. आपकी अपकमिंग स्मार्टफोन्स से क्या उम्मीदें हैं. क्या रियलमी का Realme GT Neo 3 अपने कॉम्पीटीटिव ब्रांड्स को टक्कर दे पाएगा? Realme GT Neo 3 क्या रिस्पॉन्स मिल सकता है?
जवाब- हमारा मक्सद केवल अपने फैंस तक ये मैसेज पहुंचाना है कि वो सबसे पहले ये देखे कि कंपनी कस्टमर्स को क्या ऑफर कर रही है. अगर कस्टमर केवल ब्रांड्स के लोगो को देखकर फोन खरीदता है, तो वो प्रीमियम फोन्स की समझ नहीं रख पाएगा. इसलिए कस्टमर को सबसे पहले समझने होगा कंपनी ने फोन में क्या खासियत दी है. महंगे फोन को खरीदना केवल महंगी चीज को खरीदना नहीं होना चाहिए. लोगों को पता होना चाहिए महंगा फोन मतलब 'इनोवेशन' (Innovation).
सवाल 2- ग्लोबली चिप शॉर्टेज की वजह से क्या भारत में इस स्मार्टफोन (REALME GT NEO 3) के आने के बाद इसकी प्रोडक्शन या सप्लाई में कमी देखी जा सकती है?
जवाब- पिछले साल भी हमारी कंपनी ने ग्रोथ हासिल की थी, जब चिप शॉर्टेज थी. हम अपनी ग्रोथ को इसी तरह जारी रखेंगे, क्योंकि हमे आगे भी अच्छा करना है. अगर हम बात करें, लॉकडाउन की, तो हम तब भी लगातार काम कर रहे थे. अगर पिछले साल की बात करें, तो हमने लॉकडाउन के बाद भी भारत में ग्रोथ हासिल की है. वहीं इस साल भी हमारी यही कोशिश रहेगी.
सवाल 3- आपकी Realme Pad Mini टैबलेट से क्या उम्मीदें हैं और इसकी क्या USP है?
जवाब 3- इस टैबलैट को हमने एजुकेशन पर्पस से लॉन्च किया है. फोन से हटकर कस्टमर्स को अब अलग स्क्रीन चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए हम उनके लिए खास कंटेंट देखने के लिए ये टैबलैट लॉन्च किया है. क्योंकि अब वो लंबे समय तक स्ट्रीमिंग करने के लिए बिग स्रक्रीन की तलाश कर रहे है. ऐसे में हमने इस कैटेगिरी को चुना. लेकिन हमने टैबलैट को कंटेंट और एजुकेशन पर्पस से बनाया है.
सवाल 4- भारत में आपके इस साल क्या अपकमिंग प्लांस है? कितने लोगों को अब तक आपने जॉब्स दी हैं और आगे आपके रोजगार देने के क्या प्लांस हैं?
जवाब 4- हम कस्टमर्स के लिए अलग-अलग कैटेगिरी के नए-नए प्रोडक्ट्स लेकर आते रहेंगे. इसमें स्मार्टफोन्स टैबलैट, स्मार्ट TV, ईयरबड्स से लेकर कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं. स्मार्टफोन्स से हटकर हमने कस्टमर्स को सब दिया, जैसे की स्मार्ट टीवी, लैपटॉप्स, टैबलेट और ईयरबड्स. ऐसे ही हम भारत में और प्रोडक्ट्स लाते रहेंगे.
सवाल 5- रियलमी बजट 5G स्मार्टफोन्स पर ही फोकस कर रहा और ये परफॉर्म भी काफी अच्छा कर रहा है. क्या आप GT Series के बाद कोई नया 5G बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं?
जवाब 5- 5G और Affordable स्मार्टफोन्स आते ही रहेंगे. कंपनी अपना फोकस इसी पर रखेगी कि वो कैसे 5G और अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स लेकर आए. हम कई सारे 15,000 रुपए के अंदर वाले अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स पेश किए हैं. हम और कम कीमत वाले 5G कैसे ला सकते हैं इस पर फोकस कर रहे हैं. क्योंकि सरकार भी डिजिटलाइजेशन पर फोकस कर रही है. ऐसे में अगर 5G आ जाता है, तो Digitalization भी टॉप पर आ जाएगी. तो हम कैसे एक हार्डलर मैनुफैक्चर्रर के तौर पर इस विजन को सपोर्ट कर सकते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन्स को कैसे लाया जाए, हम इस पर काम करेंगे. हम Budget 5G स्मार्टफोन्स को पेश करते रहेंगे.
सवाल 6- आप इस साल (2022) भारत में अपने कौन-से अपकमिंग AIOT प्रोड्क्टस लेकर आने वाले हैं?
जवाब 6- हमने इस इवेंट में स्मार्ट टीवी, टैबलेट, ईयरबड्स लॉन्च किए. हम ऐसे प्रोड्क्ट्स लाते रहेंगे. वहीं वेरिएबल सैगमेंट में भी हम काफी कुछ नया लेकर आएंगे, जिसमें ऑडियो, टीवी से लेकर कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं. वहीं इस इवेंट में हमने दो स्मार्ट टीवी लॉन्च की, जो एंड्रॉयड लेवल के हिसाब से Bazzle less स्क्रीन के साथ यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें